बहादुरगंज में जलनिकासी के पुराने मार्ग किये बंद, जलजमाव से परेशानी
वार्ड 38 के बहादुरगंज मोहल्ले में जलनिकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। हाल में दो प्रमुख जलनिकासी मार्ग बंद होने के कारण हल्की बारिश में भी जलजमाव हो रहा है। मोहल्ले के निवासी खुले नालों पर...
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 का बहादुरगंज मोहल्ला जलनिकासी के मामले में सबसे ज्यादा निचला क्षेत्र है। इस वजह से यहां जलजमाव के साथ ही जलनिकासी की बड़ी समयस्या लोगों को झेलनी पड़ती है। हाल के दिनों में वार्ड 38 की जलनिकासी के सबसे बड़े दो स्रोतों को बंद कर दिया गया है। इसमें से एक पर अतिक्रमण का आरोप स्थानीय लोग लगाते हैं तो दूसरे निकासी मार्ग को निजी जमीन बताकर मिट्टी भरकर जलनिकासी के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है। इस वजह से स्थानीय लोगों को हल्की बारिश के बाद भी जलजमाव का सामना करना पड़ता है।
बहादुरगंज के लोगों ने कहा कि कहने को तो वार्ड में सड़क, नाला एवं गली के पक्कीकरण का कार्य सभी जगह हुए हैं, लेकिन कई नालों पर ढक्कन नहीं होने की वजह से आए दिन बच्चे- बूढ़े गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इसलिए खुले नाले पर ढक्कन लगाने की जरूरत है। इस तहर सप्लाई पानी का प्रेशर काफी कम रहने की वजह से लोगों को पीने के पानी की तकलीफ झेलनी पड़ती है। मोहल्ला निवासी मो. सनाउल्लाह, मो. सोनू, मो. गुड्डू अंसारी, मो. फारुक आदि ने कहा कि मोहल्ले की सबसे बड़ी समस्या जलजमाव है। जलनिकासी का अब कोई मार्ग नहीं बचा। जिस रास्ते से मोहल्ले के नाले का पानी पहले निकलता था, उसे बंद कर दिया गया है। इस वजह से मोहल्ले की कई गलियों में जलजमाव ने स्थायी रूप ले लिया है। इसके अलावा मोहल्ले की कई संकरी गलियों में नाले पर ढक्कन नहीं होने से आए दिन लोग चोटिल हो जाते हैं। खुले नाले पर ढक्कन लगाने की सख्त जरूरत है। वार्ड के नालों की समुचित सफाई का भी अभाव है। पीने के पानी के लिए लोग परेशान रहते हैं। नगर निगम के सप्लाई पानी का प्रेशर इतना कम रहता है कि घरों तक पानी सही से नहीं पहुंचता। इसका परिणाम है कि लोगों को चापाकल का सहारा लेना पड़ता है। वार्ड में चापाकलों की संख्या कम होने की वजह से दूर से पानी लाना पड़ता है। उन लोगों ने कहा कि यदि वार्ड की जलनिकासी की समस्या दूर हो जाए तो बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। वार्ड के पूर्व पार्षद मो. गुलाब ने कहा कि मोहल्ले में जलनिकासी की समस्या लोगों के लिए चुनौती बनती जा रहा है। इस मोहल्ले के मो. लईक अनवर, मो. इरशाद, जलालुद्दीन अंसारी, मो. मुस्तफा आदि ने कहा कि इस वार्ड के कई मोहल्लों से होकर दो से तीन वार्ड के नाले के पानी का बहाव होता है। बारिश के अलावा भी इस वार्ड में जलनिकासी को लेकर लंबे समय से समस्या थी। हाल के दिनों में जलनिकासी के दो प्रमुख नाले के अवरुद्ध हो जाने से समस्या बढ़ गई है। दुमदुमा मोहल्ले के पास नाला, नदी व गड्ढों पर तेजी से अतिक्रमण कर मिट्टी भरकर नाला बंद कर दिया गया है। इससे नाले के पानी का बहाव छोटी छोटी नाली से होकर होता है। इस वहज से कई मोहल्लों की गलियों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा बहादुरगंज और दीदारगंज के बीच पानी के बहाव के रास्ते को निजी जमीन बताकर लोगों ने भर दिया है। इस वहज से वार्ड में जलनिकसी का रास्ता बंद हो गया है।
-बोले जिम्मेदार-
वार्ड में जलनिकासी की समस्या की शिकायत लोगों ने की है। इसके निराकरण के लिए बड़े नाले के निर्माण की योजना पास हो चुकी है। नाला निर्माण का टेंडर भी हो गया है। आने वाले कुछ दिनों में नाला निर्माण में हाथ भी लग जाएगा। फिलहाल जलजमाव दूर करने के लिए रोज पंपसेट चलाया जा रहा है। -नुजहत परवीन, वार्ड पार्षद
मोहल्ले में जलजमाव होने पर पंपसेट चलाकर पानी निकाला जाता है। वहां नाला निर्माण की योजना पास हो चुकी है। शीघ्र ही इस पर काम शुरू होगा। नाला बन जाने के बाद मोहल्ले के लोगों को जलजमाव की समस्या से स्थायी रूप से निजात मिल जाएगी।
- रवि अमरनाथ, सिटी मैनेजर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।