समर कैंप का सफलतापूर्वक समापन
-फोटो : 51 : - -विज्ञापन हित की खबर : ------------------ पूर्णिया। यूरोकिड्स गुलाबबाग ने स्कूल की निदेशक कनिका दीक्षित के मार्गदर्शन में अपने 21 दिवसी

पूर्णिया। यूरोकिड्स गुलाबबाग ने स्कूल की निदेशक कनिका दीक्षित के मार्गदर्शन में अपने 21 दिवसीय समर कैंप का समापन किया। कैंप में कई तरह की मनोरंजक और समृद्ध गतिविधियाँ शामिल थीं, जिससे बच्चों को सीखने और मौज-मस्ती का एक बेहतरीन मिश्रण मिला। पूरे कैंप के दौरान, बच्चों ने रचनात्मक शिल्प, संगीत और नृत्य सत्र, योग और रोमांचक दौड़ में भाग लिया। बच्चों ने जादू शो, कठपुतली शो, कहानी सुनाने के सत्र और यहां तक कि जंगल सफारी का भी आनंद लिया। कनिका ने बच्चों के उत्साह और भागीदारी पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, बच्चों को खुशी और जिज्ञासा के साथ सीखते देखना अद्भुत था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।