हमीरपुर में घर में घुसे बदमाशों ने महिला को मार डाला
Hamirpur News - हमीरपुर के चिल्ली गांव में सोते समय अज्ञात हमलावरों ने दंपति पर जानलेवा हमला किया। पत्नी गीता की लोहे की रॉड से हत्या कर दी गई, जबकि पति अनिल गंभीर रूप से घायल है। उनकी तीन साल की बेटी को कुछ नहीं...

हमीरपुर, संवाददाता। राठ कोतवाली के चिल्ली गांव में सोते समय अज्ञात हमलावरों ने दंपति के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की रॉड से पत्नी को सिर कूचकर मार डाला जबकि पति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के वक्त दंपति के साथ तीन साल की बच्ची भी सो रही थी, जिसे हमलावरों ने छुआ तक नहीं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीमों ने घटना स्थल की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है। हत्या की खौफनाक वारदात गुरुवार की देर रात चिल्ली गांव में उस वक्त घटी जब पूरा गांव गहरी नींद में सो रहा था।
संभावना जताई जा रही है कि चोरी की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने दंपति की नींद खुलने पर उन्हें जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार किए। जिससे 26 वर्षीय गीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका 30 वर्षीय पति अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाशों ने दंपति की तीन साल की बच्ची जाह्न्वी को छुआ तक नहीं और मौके से फरार हो गए। शोर-शराबा और चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। आनन-फानन में रात में ही गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार को इलाज के लिए सीएचसी राठ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना स्थल पर कोतवाल रामआसरे सरोज पुलिस की डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेने के साथ ही घटना स्थल की बारीकी से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें जांच में लगा दी गई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।