69000 Teacher Recruitment Dismissal Notices for 10 Teachers with Late Degrees तय डेट के बाद वाले दस शिक्षक होंगे बर्खास्त, नोटिस होगी जारी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj News69000 Teacher Recruitment Dismissal Notices for 10 Teachers with Late Degrees

तय डेट के बाद वाले दस शिक्षक होंगे बर्खास्त, नोटिस होगी जारी

Maharajganj News - महराजगंज में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत निर्धारित तिथि के बाद डिग्री लगाने वाले दस शिक्षकों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। शिक्षकों को शुक्रवार को बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 23 May 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
तय डेट के बाद वाले दस शिक्षक होंगे बर्खास्त, नोटिस होगी जारी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में तय डेट के बाद डिग्री लगाने वाले दस शिक्षकों की बर्खास्तगी की फाइल तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। शुक्रवार को इन शिक्षकों को बर्खास्तगी का नोटिस जारी की जा सकती है। शिक्षकों में इस बात को लेकर कौतूहल बना है कि कौन-कौन शिक्षक बर्खास्त होने वाले हैं? 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए एक दिसंबर 2018 को अधिसूचना जारी हुई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 थी। कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि ऐसे अभ्यर्थियों के भी आवेदन स्वीकार कर लिया गया, जिन्होंने निर्धारित डेट 22 दिसंबर 2018 के बाद डिग्री लगाई थी।

मामला हाईकोर्ट पहुंचा। हाईकोर्ट व बेसिक शिक्षा निदेशालय के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग इन शिक्षकों को नोटिस जारी स्पष्टीकरण लेने की कार्यवाही शुरू की है। तय डेट वाले दस शिक्षकों की सूची तैयार हो गई है। इन्हें शुक्रवार को बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया जा सकता है। 69 हजार वाली भर्ती में महराजगंज में1235 शिक्षक भर्ती हुए थे, जिसमें से दस ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने निर्धारित तिथि के बाद डिग्री लगाई है। बीएसए रिद्धी पांडेय ने कहा, 69000 शिक्षक भर्ती में निर्धारित तिथि के बाद डिग्री लगाने वाले शिक्षकों की सूची तैयार हो गई है। ऐसे शिक्षकों को नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।