लगे हैं कूड़े के ढेर साफ सफाई पर लापरवाही
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के मोहल्ला पुराना गनीपुर में नगर पंचायत द्वारा रखे गए डस्टबिन 10 दिन से भरे हुए हैं। बदबू से परेशान मोहल्ले वासियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन नगर पंचायत ने कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय...
फर्रुखाबाद। मोहल्ले में कूड़े का ढेर लगा है । बदबू से लोग परेशान हो रहे है। नवाबगंज नगर के मोहल्ला पुराना गनीपुर में नगर पंचायत द्वारा रखे गए डस्टबिन में घर का कूड़ा डाला जाता है लेकिन 10 दिन से कूड़े से डस्टबिन भरा हुआ है। जिसको नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अभी तक खाली नहीं किया गया। 10 दिन से कूड़ा न उठने की वजह से उसमें से बदबू आने लगी है। जिस कारण मोहल्ले वासी बदबू से परेशान हैं। इसके बावजूद भी नगर पंचायत ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार नगर पंचायत कर्मियों को मौखिक रूप से इसके बारे में फोन द्वारा अवगत कराया जा चुका है।
नवाबगंज वार्ड पुराना गनीपुर में लगभग 3 डस्टबिन एक ही गली में रखे हैं कई बार फोन द्वारा शिकायत करने पर भी उन्हें खाली होने में महीना हो जाते हैं। जिससे प्रतीत होता है कि नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा इन डस्टबिनो को जानबूझकर खाली नहीं किया जाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।