Inspection of Anganwadi Centers in Arunachal Pradesh by Central Team अरूणाचल प्रदेश की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों का लिया जायजा, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsInspection of Anganwadi Centers in Arunachal Pradesh by Central Team

अरूणाचल प्रदेश की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों का लिया जायजा

अरुणाचल प्रदेश के नरही पंचायत में केंद्रीय टीम ने सलसलादी गांव और सिंघपुर गांव के दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। टीम ने केंद्रों की सेविकाओं से जानकारी ली, आधारभूत संरचना और पोषण ट्रैकर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 23 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
अरूणाचल प्रदेश की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों का लिया जायजा

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। अरुणाचल प्रदेश केंद्रीय टीम की ओर से नरही पंचायत के के सलसलादी गांव के हरिजन टोला और सिंघपुर गांव के दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। अरुणाचल प्रदेश केंद्रीय टीम में डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज अकोन गत लिगु, राज्य समन्वय गौतम दत्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्पना कुमारी और अंचल अधिकारी सह सीडीपीओ प्रभारी विकास कुमार सिंह शामिल थे। टीम के सदस्य नरही पंचायत के सलसलादी गांव के हरिजन टोला के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 222 और नरही पंचायत के ही सिंघपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 224 पर पहुंचे। अंचल अधिकारी सह सीडीपीओ प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि केंद्रीय टीम के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 222 की सेविका तारा देवी और 224 की सेविका बबीता देवी से आंगनबाड़ी केंद्रों में वृद्धि, निगरानी सत्यापन, केंद्रों का आधारभूत संरचना का सत्यापन, खाद्य विविधता व केंद्रो की साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली गई।

टीम के सदस्यों ने एएनएम के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर किए जा रहे टीकाकरण का जायजा लिया गया। उन्होंने पोषण ट्रैकर में प्रविष्ट लाभुकों का वजन एवं ऊंचाई लिया। साथ ही साथ पोषण ट्रैकर से मिलान किया गया। मौके पर राणा तबस्सुम, गीता देवी, दीपा कुमारी, जनप्रतिनिधि गण, आंगनबाड़ी केंद्र पर आए बच्चे सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।