गरीबों को मिल रहा सरकार की 22 योजनाओं का लाभ
-एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, आरा सर्किट हाउस में शुक्रवार को

-एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी आरा, एसं। बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एससी-एसटी कल्याण विभाग की ओर से चल रही योजनाओं के लिए भोजपुर में दो दिवसीय प्रवास पर हैं। इस दौरान जिले के विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ, एनडीए घटक दलों के नेता सहित जिला, अनुमंडल व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शामिल हुए। आरा सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में मंत्री जनक राम ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर की 34वीं जयंती 14 अप्रैल से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार के कमजोर वर्ग विशेष कर अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के साठ हजार टोलों को चिह्नित किया गया है।
यहां डॉ आंबेडकर समग्र विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन शिविरों में केन्द्र और बिहार सरकार की 22 योजनाओं को गरीब तबकों के बीच दिया जा रहा है। सभी टोलों में डीएम, एसडीओ, प्रखंड पदाधिकारी स्वयं जाकर योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं। कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिससे समाज के पिछड़े व दलित वर्गों को लाभ हो रहा है। विभाग की ओर से किसी अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के व्यक्ति की हत्या होने पर आठ लाख 25 हजार रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामदिनेश यादव, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार, जदयू नेता आनंद रजक, बिमलेश सिंह व ठाकुर दयाल राम शामिल थे। मृतक के परिजनों को एससी-एसटी के तहत मुआवजा मिला आरा शहर में बिरजू कुमार राम की हत्या होने पर उनकी मां ममता देवी को चार लाख 12 हजार पांच रुपए मंत्री की ओर से दिया गया। वहीं तरारी के पटखौली के युवक राकेश कुमार के परिजन को भी राशि प्रदान की गई। मंत्री ने कहा कि पुलिस अनुसंधान कर कार्रवाई करती है और दोषियों को सजा दिलाने का काम करती है। अगले साल बनकर तैयार हो जायेगा बालिका छात्रावास मंत्री जनक राम ने बताया कि बिहार के हर जिले में अनुसूचित जाति छात्रवास की तरह ही कल्याण विभाग से पांच करोड़ रुपये की लागत से एक एकड़ जमीन में छात्राओं के लिए साबित्री बाई फूले बालिका छात्रावास का निर्माण होना है। अगले वित्तीय वर्ष में साबित्री बाई फूले बालिका छात्रावास बन कर तैयार हो जाएगा। कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी सरकार एनडीए की बनेगी। ----------------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।