Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Arrests Fraudster for Selling Land with Fake Documents in Lucknow
फर्जी कागज बना कर प्लॉट बेचने वाला दबोचा
Lucknow News - लखनऊ में बीकेटी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी कागज बनाकर एक महिला को प्लॉट बेचा था। आरोपी शिवनाथ को इंदौरा बाग के पास से पकड़ा गया। इस गिरोह में शामिल अन्य दो आरोपी पहले ही जेल जा...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 23 May 2025 08:28 PM

लखनऊ, संवाददाता बीकेटी पुलिस ने फर्जी कागज बना कर महिला को प्लॉट बेचने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल दो आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। इंस्पेक्टर बीकेटी के मुताबिक कोटवा निवासी शिवनाथ को इंदौरा बाग के पास से पकड़ा गया। आरोपित ने मां कलावती और सुमेर रावत के साथ मिल कर जमीन के फर्जी कागज बनाए थे। जिसके आधार पर अलीगंज निवासी सीमा मिश्रा को प्लॉट बेचा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि कलावती और सुमेर को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।