तेघड़ा में युवक ने की खुदकुशी
तेघड़ा के पकठौल में 24 वर्षीय विकलांग अजय कुमार ने पत्नी द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पत्नी ने तीन माह पहले शादी की थी और बाद में दूसरी शादी कर ली। अजय इस घटना से मानसिक तनाव में था और...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। उत्तरी तेघड़ा के पकठौल में 24 वर्षीय विकलांग ने गुरुवार रात गर्दन पर हंसिया से वार कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद तेघड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की तथा शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अजय कुमार की शादी तीन माह पूर्व हुई थी लेकिन उसकी पत्नी ने विकलांग पति को छोड़ दूसरी शादी कर ली। अजय कुमार को जब इसकी जानकारी मिली तो वह दिमागी रूप से परेशान रहने लगा। लगभग एक माह तक डिप्रेशन में रहने के बाद वह आत्महत्या कर लिया।
गौरतलब है कि तीन माह पूर्व उसकी शादी रोसड़ा में हुई थी। बताया जाता है कि अजय दोनों पैर से विकलांग था। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अनबन हो रहा था। लोगों ने बताया कि लड़की शादी से खुश नहीं थी। इससे उसने दूसरी शादी कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।