नेपाल सीमा के मदरसों पर बोले राजभर, गलत पर हो रही कार्रवाई
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। नेपाल सीमा से सटे मदरसों पर कार्रवाई मामले में अल्पसंख्यक मंत्री ओम

लखनऊ, विशेष संवाददाता नेपाल सीमा से सटे मदरसों पर कार्रवाई मामले में अल्पसंख्यक मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जो गलत कर रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है। सही करने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन जो गलत कामों में शामिल होंगे, उन्हें छोड़ा भी नहीं जाएगा। इसमें किसी को क्या दिक्कत हो सकती है? ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अवैध मदरसे तोड़े जा रहे हैं। मदरसों को मान्यता पढ़ाने के लिए दी गई थी। कुछ मदरसे बिना मान्यता के भी चल रहे थे। कुशीनगर और प्रयागराज में आपने क्या देखा? वहां नोटों की छपाई हो रही थी।
नेपाल सीमा से सटे मदरसों में विदेशी लोग आकर शरण ले रहे थे। ऐसे मदरसों पर कार्रवाई हो रही है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जिन मदरसों पर कार्रवाई हो रही है, वहां पढ़ने वाले बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाया जा रहा है। राजभर ने कहा कि आने वाले समय में मदरसा बोर्ड के पाठ्यक्रम में बदलाव होगा। शिक्षा में एकरूपता के लिए मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुतिकरण दिया गया था। आगे हम इसे लागू करने की कोशिश करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।