SDM Inspects Gau Shala in Itoura Ensures Proper Care for Cattle गौशाला में गंदगी मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsSDM Inspects Gau Shala in Itoura Ensures Proper Care for Cattle

गौशाला में गंदगी मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई

Orai News - कालपी के एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने इटौरा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गंदे पानी की समस्या पर नाराजगी जताई और कर्मचारियों को उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। गौशाला में 135 गौवंश पाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 23 May 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
गौशाला में गंदगी मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई

कालपी। संवाददाता एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने कालपी के कदौरा ब्लाक के ग्राम इटौरा स्थित की गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। गौशाला में गंदा पानी मिलने पर सचिव तथा जिम्मेदार कर्मचारियों को उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिये निर्देश दिए। एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत के द्वारा संचालित इटौरा गौ आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। गौशाला में 135 गौवंश पाये गये। उन्होंने गर्मी में गौवंशो से बचाव के उपायो को देखा तथा पानी की टंकी, भूसा, चारा की हकीकत परखी। गौशाला में गौवंशो के लिये पीने के पानी की व्यवस्था ठीक नहीं मिली, टंकी में गंदा पानी मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई।गौशाला

में गौवंशो के संरक्षण के लिए पंचायत के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। एसडीएम ने मौके पर मौजूद सचिव को निर्देश दिया के गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए गौवंशी के लिए छाया के पुख्ता इंतजाम निरंतर रखें जाये ।साथ ही हरे चारे की व्यवस्था की जाए तथा गौवंशो को शुद्ध पानी की व्यवस्था होनी आवश्यक है। इस दौरान चौकी इंचार्ज तथा केयर टेकरो की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।