दून घाटी की पुकार पर कालाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति
हैक्सी-डैक्सी बॉक्स के कलाकारों ने 'दून घाटी की पुकार' शीर्षक से कई कला प्रदर्शन किए। यह अंतर्राष्ट्रीय व्यवहार कला महोत्सव का सातवां संस्करण था, जिसमें भारतीय और वैश्विक कलाकारों ने भाग लिया।...

हैक्सी-डैक्सी बॉक्स के कलाकारों ने दून घाटी की पुकार शीर्षक से कई कलात्मक प्रस्तुतियां दीं। यह प्रस्तुति अंतर्राष्ट्रीय व्यवहार कला महोत्सव के सातवें संस्करण की प्रस्तुति थीं। इसमें भारतीय कलाकार के रूप में डीआर आनंद जाससवाल, जोविअल जैसमिन, हरिंदर, मुकेश सिंह, मोहन जांगिड, नितेश कुशवाहा, नंदिता बासक, पीके चोपड़ा, राहुल कुमार राजभर, शतद्रु सोवन, डॉ.स्नेहलता जांगड़ा, सौरव हलदार, डॉ. विश्वजीत सिंह तथा वैश्विक कलाकारों के रूप में कारफोन लियू ताइवान, गिलिवंका केडज़िओर फ्रांस, जिजी पार्क अनडॉक दक्षिण कोरिया, जूलिया कुरेक पोलैंड, मार्क विंसेंट ओमेगा, फिलीपींस, शिह-मिन सन ताइवान, ताकाओ कावागुची जापान, तेरुयुकी तनाका जापान ने प्रतिभाग किया। कलाकार टीम के प्रमुख शतद्रु सोवन ने कहा कि यह एक प्रदर्शन नहीं बल्कि गहन दर्द, टीस और समस्याओं का दर्शन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।