मंडी धनौरा में भाजपा महिला मोर्चा ने निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा
Amroha News - भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री कुसुमलता गोयल के नेतृत्व में महिलाओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा मां संतोषी मंदिर से शुरू होकर विभिन्न स्थानों...

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री कुसुमलता गोयल के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर महिलाओं ने शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का शुभारंभ मोहल्ला सोसायटी स्थित मां संतोषी मंदिर से हुआ। नुक्कड़ शिव मंदिर, हरदेव बाजार, अग्रसेन बाजार, पुराना स्टेट बैंक तिराहा, कटरा, सब्जी मंडी आदि स्थानों से होती हुई यात्रा गढ़ी मंदिर धर्मशाला पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल महिलाएं हाथों में तिरंगा झंडा लेकर चल रही थीं। यहां महिला मोर्चा की जिला महामंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों द्वारा पहलगाम में महिलाओं के उजाड़े गए सिंदूर का बदला पाकिस्तान से लिया है।
अब भारत पहले जैसा नहीं है, यह आज के युग का नया भारत है, जो दुश्मनों को उनके घर में घुसकर कड़ा जवाब देता है। इस दौरान मीना आर्या, रजनी अग्रवाल, पूनम सिंघल, राकेश वर्मा, रजनी सारस्वत, रेनू अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, निम्मी अग्रवाल, मीनाक्षी जाटव, मंजू गोयल, बबीता अग्रवाल, सीतू अग्रवाल, राधा सिंघल आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।