Rising Patient Count Due to Intense Heat Doctors Advise on Health Precautions भीषण गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRising Patient Count Due to Intense Heat Doctors Advise on Health Precautions

भीषण गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

Gangapar News - भीषण गर्मी व तेज धूप की वजह से मरीजों की संख्या में हुआ इजाफामेजा। भीषण गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। प्राईवेट अस्पताल हो

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 23 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

भीषण गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। प्राईवेट अस्पताल हो या सरकारी सभी में सुबह से शाम तक मरीजों का तांता लगा रहता है। किसी मरीज को पेट दर्द तो किसी को बुखार, उल्टी दस्त की शिकायत मिल रही है। सीएचसी मेजा के अधीक्षक डा बबलू सोनकर ने बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक मरीजों की संख्या 146 रही। अस्पताल में उपस्थित रहे, डाक्टर साश्वत सिंह, डा सुरेश सोनकर ने बारी-बारी से सभी मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं व सलाह दी। मेजाखास की अनामिका देवी ने बताया कि उन्हें दो दिनों से पेट दर्द हो रहा है।

डा बबलू सोनकर ने मरीज का परीक्षण करने के बाद बताया कि धूप व खानपान सही न होने से पेट में गैस की समस्या हो रही है। उबाला पानी ठण्डा कर पीये हल्का भोजन करें। तिगजा से पहुंचे राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें तीन दिनों से लगातार बुखार आ रहा है, दो दिन पूर्व वह एक बारात में शामिल हुए थे, लू लगने से ऐसी स्थिति हुई है। अधीक्षक ने मरीजों को सलाह देते हुए, बताया कि खानपान में हल्का भोजन का प्रयोग करें, धूप से बचे, पानी खूब पीये। इसी तरह लोटाढ़ से पहुंचे एनपी तिवारी, नेवादा से पहुंचे विकास, करदहा के रामअचल, कोना गॉव की क्रांति व रीता देवी सहित कई मरीजों ने अपनी जॉच कराने के बाद दवाएं ली। अधीक्षक ने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सभी डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को पीवाईसीवी का टीका लगाया गया। इस टीका से टीवी जैसी रोग से बचाव होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।