Ursa Ceremony at Hazrat Kalu Syed Baba s Shrine Celebrates National Unity कव्वालियों के साथ मजार पर नागरिकों ने चढ़ाई चादर, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsUrsa Ceremony at Hazrat Kalu Syed Baba s Shrine Celebrates National Unity

कव्वालियों के साथ मजार पर नागरिकों ने चढ़ाई चादर

हजरत कालू सय्यद बाबा की मजार पर कौमी एकता का प्रतीक उर्स समारोह चल रहा है। गुरुवार रात मजार पर चादर चढ़ाई गई। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया और चादर बाबा की मजार पर लाई गई। उर्स समारोह 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 23 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
कव्वालियों के साथ मजार पर नागरिकों ने चढ़ाई चादर

हजरत कालू सय्यद बाबा की मजार पर कौमी एकता का प्रतीक उर्स समारोह जारी है। गुरुवार रात नागरिकों की ओर से मजार पर चादर चढ़ाई गई। गुलजार मंजिल में तकरीर के बाद कव्वाली और गाजे बाजे के साथ चादर लाई गई, जिसे बाद में बाबा की मजार पर चढ़ाया गया। बाबा की मजार पर सुबह से ही चादर चढ़ाने वालों की भीड़ लगी रही। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी शिरकत की। देर शाम गुलजार मंजिल में तकरीर का आयोजन किया गया। बाबा के जयकारे के साथ चादर मजार तक लाई गई। नगर के कई जनप्रतिनिधियों और अन्य नागरिकों ने भी शिरकत की।

उर्स समारोह 25 मई की सुबह कुल शरीफ के साथ संपन्न होगा। मजार के खादिम मो. मोहसिन ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, अजय बबली, कुलदीप कुमार, सोनू सिद्दीकी, चिलियानौला नगरपालिका अध्यक्ष अरुण रावत, त्रिभुवन शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, नेहा माहरा, पार्वती रावत, कुलदीप कुमार, कमलेश बोरा, गोपाल सिंह देव, हेमंत बिष्ट, चंदन बिष्ट, विनीत चौरसिया, हिमांशु नैनवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।