June Theater Release Upcoming Movies in june thug life sitaare zameen par aamir khan kajol maa June Release: जून में आएंगी ये मोस्ट अवेटेड 6 फिल्में, हाउसफुल रहेंगे थिएटर्स
Hindi NewsफोटोमनोरंजनJune Release: जून में आएंगी ये मोस्ट अवेटेड 6 फिल्में, हाउसफुल रहेंगे थिएटर्स

June Release: जून में आएंगी ये मोस्ट अवेटेड 6 फिल्में, हाउसफुल रहेंगे थिएटर्स

Upcoming Movie Release in June: जून में थिएटर्स हाउसफुल रहने वाले हैं। दरअसल, जून में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की कई सारी मजेदार फिल्में आने वाली हैं।

Vartika TolaniFri, 23 May 2025 10:26 AM
1/7

अपकमिंग फिल्में

जून में छह मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। यहां देखिए लिस्ट।

2/7

मां

'मां' 27 जून 2025 को रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म अच्छाई और बुराई के बीच की कभी न खत्म होने वाली जंग को दिखाती है, जिसमें रोमांच, रहस्य और जबरदस्त ड्रामा है।

3/7

ज्ञानवापी फाइल्स

'ज्ञानवापी फाइल्स – ए टेलर मर्डर स्टोरी' उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या पर आधारित है। यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और इसे भारत, यूके, अमेरिका और दुबई सहित 4,500 स्क्रीनों पर प्रदर्शित किया जाएगा।

4/7

सितारे जमीन पर

'सितारे जमीन पर' 20 जून 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म आमिर खान की 2007 की हिट 'तारे जमीन पर' की रीमेक है, लेकिन इसकी कहानी पूरी तरह से नई है।

5/7

एलियो

एलियो (Elio) डिज्नी और पिक्सर की अपकमिंग एनिमेटेड साइंस-ड्रामा फिल्म है, जो 20 जून के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

6/7

हाउसफुल 5

'हाउसफुल 5' अपकमिंग हिंदी कॉमेडी फिल्म है, जो 6 जून के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है, जिसे तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है और साजिद नाडियाडवाला ने निर्मित किया है।

7/7

थग लाइफ

'थग लाइफ' (Thug Life) मोस्ट अवेटेड तमिल गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया है और इसमें कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 5 जून 2025 को रिलीज होने वाली है।