Cervical Cancer Screening Clinic Shut in Ghaziabad Women s Hospital महिला अस्पताल में अब सर्वाइकल कैंसर की जांच नहीं होगी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsCervical Cancer Screening Clinic Shut in Ghaziabad Women s Hospital

महिला अस्पताल में अब सर्वाइकल कैंसर की जांच नहीं होगी

गाजियाबाद के महिला अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए चल रहा संपूर्णा क्लीनिक बंद हो गया है। इस क्लीनिक में रोजाना 50-60 महिलाओं की जांच की जाती थी, लेकिन अब यह बंद होने से महिलाओं को परेशानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 23 May 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
महिला अस्पताल में अब सर्वाइकल कैंसर की जांच नहीं होगी

गाजियाबाद। महिला अस्पताल में अब सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर की जांच नहीं होगी। अस्पताल में जांच के लिए चल रहा संपूर्णा क्लीनिक बंद हो गया है। इससे महिलाओं को परेशानी हो सकती है। महिला अस्पताल की ओपीडी के कमरा नंबर-दो में संपूर्णा क्लीनिक चल रहा था। इसमें किशोरियों के रोगों के अलावा महिलाओं में सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर की स्क्रीनिंग भी की जाती थी। यह क्लीनिक कई साल से चल रहा था। इसमें रोजाना 50 से 60 महिलाओं की जांच की जा रही थी। पूरा कार्यक्रम एनसीडी विंग के आधीन चलाया जा रहा था, लेकिन फिलहाल इस क्लीनिक को बंद कर दिया गया है।

एनसीडी के कर्मचारियों ने क्लीनिक में आना बंद कर दिया है। इससे स्क्रीनिंग का काम नहीं हो पा रहा। एनसीडी विंग के नोडल अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार से संपूर्णा क्लीनिक को कोई अनुमोदन इस बार नहीं आया है। इससे जांच का कार्य बंद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।