Maa Baglamukhi Birth Festival Celebrated with Mahayajna and Rituals संविधा घर्षण से प्रज्ज्वलित की महायज्ञ की अग्नि, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMaa Baglamukhi Birth Festival Celebrated with Mahayajna and Rituals

संविधा घर्षण से प्रज्ज्वलित की महायज्ञ की अग्नि

Moradabad News - आदि भवानी पीतांबरा मां बगलामुखी देवी श्री परिवार महायज्ञ समिति ट्रस्ट द्वारा मां बगलामुखी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महायज्ञ की अग्नि को संविधा घर्षण से प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 23 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
संविधा घर्षण से प्रज्ज्वलित की महायज्ञ की अग्नि

आदि भवानी पीतांबरा मां बगलामुखी देवी श्री परिवार महायज्ञ समिति ट्रस्ट का मां बगलामुखी का जन्मोत्सव संपन्न हो गया। इसमें मुख्य आकर्षण महायज्ञ की अग्नि को संविधा घर्षण की ज्योत से प्रज्ज्वलित करना रहा। सिद्धपीठ गुरु/अध्यक्ष राजेंद्र पाल गुप्ता ने संविधा घर्षण कर ज्योत प्रज्ज्वलित कर महायज्ञ की अग्नि प्रज्ज्वलित की। महायज्ञ बनारस से आए आचार्यगणों ने कराया। सिद्धपीठ गुरु ने बताया जन्मोत्सव का आरंभ कलश एवं शोभायात्रा से किया गया। इससे मां बगलामुखी के आह्वान से गति दी गई। सभी दिन धार्मिक आयोजनों की बयार प्रवाहित होती रही। जिससे में श्रद्धालुओं ने खूब आनंद लिया। खास बात यही रही कि मनोकामना पूर्ण होने के साथ ही लोगों की आस्था भी मां बगलामुखी में बढ़ रही है।

इसलिए इस बार के आयोजन में रामपुर, संभल, अमरोहा सहित अन्य कई शहरों के श्रद्धालुओं ने भी प्रतिभाग किया। अंत में सहयोगियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अमित सरीन भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।