अस्पताल की सड़क के अतिक्रमण से बढ़ी परेशानी
गढ़हरा के वार्ड संख्या 17 के स्थानीय लोगों ने उपस्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने वाली सड़क के अतिक्रमण के खिलाफ बीहट नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि इससे चार चक्का वाहनों का...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा वार्ड संख्या 17 में उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंच वाली सड़क को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमित किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षरित आवेदन बीहट नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को दिया है। लोगों ने कहा कि सड़क का अतिक्रमण हो जाने से चार चक्का वाहन हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाता है। इससे चिकित्सकों व मरीजों के आवागमन में कठिनाई हो रही है। इधर, ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक वार्ड पार्षद चंद्रचूड़ साह की अध्यक्षता में हुई। मौके पर जदयू तकनीक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने कहा कि गढ़हरा पुराना बाजार से पश्चिम की ओर आने वाली सड़क जो उप स्वास्थ्य केंद्र होते हुए स्व. देवेंद्र महतो के घर के सामने से होते हुए प्रधानमंत्री सड़क से मिलती है, यह सड़क पूर्व से पीसीसी ढलाई सह बीच में नाला भी बना है।
नक्शा में यह सरकारी भूमि है। इन दिनों कुछ दबंग लोगों ने अपने-अपने घर के पास सड़क का अतिक्रमण कर इसे संकीर्ण बना दिया है। इस कारण चार चक्का वाहन का आवागमन ठप है। इस संबंध में कमलेश कुमार, चुनचुन कुमार, सुमित कुमार, बादल कुमार, ललित नारायण मिश्र, उमेश राय, शत्रुघ्न राय, रामदरश राय, परशुराम सिंह, संजय कुमार सिंह, उमाकांत सिंह आदि ने बताया कि इस मोहल्ले की यह मुख्य सड़क है। सड़क अतिक्रमण के कारण विवाह,जनेऊ आदि मांगलिक कार्य में भी परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।