गोतस्करों से मुठभेड़, घायल समेत दो गिरफ्तार
Bulandsehar News - सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान मुजफ्फरनगर के गौतस्करों से मुठभेड़ की। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने...

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और स्वाट टीम की बराल मार्ग पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मुजफ्फरनगर के गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा, कारतूस और एक कार बरामद की है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बराल रोड पर पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान गुलावठी की ओर से तेज गति से आती एक संदिग्ध सफेद कार को टीम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगे।
पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से टीम फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बताया कि गिरफ्तार घायल आरोपी इकबाल निवासी संभलहेड़ा मुजफ्फरनगर व गुलजार निवासी बजहेड़ी मुजफ्फरनगर है। घायल बदमाश इकबाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर गौतस्कर हैं, जो 16 अप्रैल को गोवंश तस्करी के एक मामले में वांछित चल रहे थे। उनके विरुद्ध गोवध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे पहले दो अन्य आरोपी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।