प्राचार्य की कार से पर्स चोरी में एफआईआर
मुजफ्फरपुर के आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) ममता रानी की कार से पर्स चोरी हो गया। उन्होंने सदर थाने में केस दर्ज कराया, जिसमें बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने केमिकल छिड़ककर उनका पर्स चुराया।...

मुजफ्फरपुर। आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) ममता रानी की कार से चोरी हुए पर्स के मामले में सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्राचार्य ने सदर थाने में इस संबंध में गुरुवार को आवेदन दिया था। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी की इंजन से मोबिल गिरने की बात बता और फिर गाड़ी में केमिकल छिड़काव कर उनका पर्स बाइक सवार बदमाशों ने उड़ा लिया। पर्स में तीस हजार नकद, आभूषण के अलावा कई एटीएम कार्ड व महत्वपूर्ण कागजात थे। सदर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, घटना के दो दिन बाद भी पुलिस को बाइक सवार बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।