National Sarna Dharma Justice Yatra Begins on May 29 Key Events and Discussions Planned 29 मई से शुरू होगी राष्ट्रीय सरना धर्म न्याय यात्रा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNational Sarna Dharma Justice Yatra Begins on May 29 Key Events and Discussions Planned

29 मई से शुरू होगी राष्ट्रीय सरना धर्म न्याय यात्रा

रांची, 29 मई से राष्ट्रीय सरना धर्म न्याय यात्रा का शुभारंभ होगा। यह यात्रा उदीत नगर राउरकेला से शुरू होगी और इसके तहत कई कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी। कार्यक्रम में सरना जनगणना, अतिक्रमणों, और शराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 23 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
29 मई से शुरू होगी राष्ट्रीय सरना धर्म न्याय यात्रा

रांची, वरीय संवाददाता। आगामी 29 मई से चले गांव-देहात की ओर राष्ट्रीय सरना धर्म न्याय यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। शुरुआत सरना पूजा स्थल उदीत नगर राउरकेला से राजी धर्मगुरु बंधन तिग्गा करेंगे। ये जानकारी शुक्रवार को हरमू देशावली में हुई प्रेसवार्ता में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के केंद्रीय प्रवक्ता संजय पाहन ने दी। बताया कि 29, 30 और 31 मई को तीन दिवसीय ओड़िशा राज्यस्तरीय युवा नेतृत्व सह राष्ट्रीय सरना धर्म न्याय कार्यशाला भी होंगी। इसके बाद एक जून को लोहरदगा जिला के कामडरा प्रखंड में, सात और आठ जून को जतरा शक्ति खुट्टा पड़हा भवन मुड़म में, 15 जुलाई को कावगाछी कोलकाता, 20 जुलाई को लातेहार जिला के पलामू, 26 जून को मुड़मा, 29 जून को हजारीबाग, 12 जुलाई को जामताड़ा में राष्ट्रीय सरना धर्म न्याय कार्यशाला होगी।

इस न्याय यात्रा सह कार्यशाला में दो करोड़ सरना अप्रैल 2026 की जनगणना में लिखवाने, मरंगबुरु पर्वत गिरिडीह, मुड़हर पहाड़ सुतियाम्बे गढ़, लुगुबुरु घंटाबाड़ी लालपनिया बोकारो, दिउड़ी दीरी तमाड़ में अतिक्रमणों के विरूद्ध चर्चा की गई जाएगी। इसके अलावा झारखंड के 13 अनुसूचित जिलों में विदेशी शराब की बिक्री पूर्णत बंद कराने और केंद्रीय सरना पूजा स्थल सिरम टोली के मुख्य द्वार से रैंप को आगे बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मौके पर रवि तिग्गा, चम्पा कुजूर सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।