उलाव हवाई अड्डा की चहारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू
उलाव हवाई अड्डा की चहारदीवारी का निर्माण कार्य किसानों के आंदोलन के बाद फिर से शुरू हुआ। मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह की पहल पर डीएम तुषार सिंगला ने 12 फीट सड़क बनाने के लिए जमीन छोड़ने का निर्देश दिया,...

बीहट,निज संवाददाता। करीब दो महीने से रूके हुए उलाव हवाई अड्डा की चहारदीवारी का निर्माण कार्य हवाई अड्डा के चारों ओर बारह फीट की सड़क बनाये जाने की सहमति देने के बाद शुरू हुआ। केशावे, मकरदही समेत अन्य गांवों के किसानों के द्वारा आम रास्ता की मांग को लेकर आंदोलन करने के बाद चहारदीवारी निर्माण का कार्य रोक दिया गया था। मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह की पहल पर डीएम तुषार सिंगला ने सदर एसडीओ राजीव कुमार तथा बरौनी सीओ सूरजकांत को उलाव हवाई अड्डा पर भेजकर हवाई अड्डा के चारों ओर 12 फीट जमीन सड़क के लिए छोड़ने का निर्देश देने के बाद किसानों ने चहारदीवारी निर्माण को लेकर सहमति दी।
बरौनी भाकपा अंचलमंत्री अरविंद सिंह, पूर्व उपमुखिया निखिल कुमार समेत अन्य किसानों ने बताया कि हवाई अड्डा की चहारदीवारी होने से उनलोगों की सैकड़ों बीघा जमीन पर जाने में दिक्कत होती इसलिए ग्रामीणों ने हवाई अड्डा के चारों ओर आम रास्ता देने की मांग को लेकर संघर्ष शुरू किया। मटिहानी विधायक की पहल पर डीएम ने उक्त समस्या का समाधान किया और उसके बाद चहारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू हुआ। केशावे के पूर्व उपमुखिया निखिल कुमार ने बताया कि हवाई अड्डा के चारों ओर 12 फीट जमीन छोड़कर चहारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।