Review Meeting on Urban Ayushman Health Temples Held in Maharajganj अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर की समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएमओ ने दी चेतावनी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsReview Meeting on Urban Ayushman Health Temples Held in Maharajganj

अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर की समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएमओ ने दी चेतावनी

Maharajganj News - महराजगंज में सीएमओ कार्यालय में अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने ई-कवच पोर्टल पर फीडिंग में कमी के लिए चेतावनी दी। सभी गर्भवती महिलाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 23 May 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर की समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएमओ ने दी चेतावनी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ कार्यालय सभागार में अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह व अर्बन मंडल कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रीति सिंह ने की। इस बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह में ई -कवच पोर्टल पर कम फीडिंग को लेकर सभी संबंधित स्टाफ को चेतावनी दी। उन्हें 10 दिनों के भीतर सुधार के निर्देश दिया। डॉ. प्रीति सिंह ने स्पष्ट किया कि 30 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग एएनएम व आशा कार्यकर्ती द्वारा की जानी चाहिए।

जिसके बाद संबंधित मेडिकल ऑफिसर द्वारा ओपीडी में विस्तृत जांच की जाएगी। डिप्टी सीएमओ ने सभी गर्भवती महिलाओं की शत-प्रतिशत जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दी। अर्बन पीएचसी इंद्रानगर, नगर व महराजगंज की तीनों एएनएम को निर्देश दिया। अपने क्षेत्र की हर गर्भवती महिला की जांच कर समय पर ई -कवच पोर्टल पर फीडिंग करें। बैठक में डॉ. प्रीति सिंह ने वेलनेस एक्टिविटी, दैनिक रिपोर्टिंग और आयुष्मान आरोग्य मंदिर की अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. जितेंद्र, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. शाश्वत, एएनएम उषा, कंचन, शरीक, मेल स्टाफ नर्स प्रशांत कुमार व अर्बन कोऑर्डिनेटर रवि भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।