Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDomestic Violence Wife Assaults Husband and Steals Jewelry After Dispute
मायके वालों को बुलाकर घर में की तोड़फोड़
Pratapgarh-kunda News - कधंई थाना क्षेत्र के बख्शीडीह गांव में शकील अहमद की पत्नी ने फोन पर बातचीत को लेकर विवाद के बाद घर में तोड़फोड़ की। उसने अपने माता-पिता और भाई को बुलाकर पति और सास को मारा, घर के सामान को नुकसान...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 23 May 2025 04:46 PM

कधंई थाना क्षेत्र के बख्शीडीह गांव निवासी इसरार अहमद के पुत्र शकील अहमद की शादी 2014 में आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरा गांव में हुईं थीं। आरोप है कि बहू रानीगंज थाना क्षेत्र के एक युवक से फोन पर बातचीत करती थी। मंगलवार को वह घर में रखा जहरीला पदार्थ खाने जा रही थी। उसे छीनकर फेंक दिया। इसके बाद उसने मायके से अपने माता-पिता, भाई को बुलाकर तोड़फोड़ कर घर का सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। पति और सास को डंडे से मारापीटा। घर के जेवर, नगदी लेकर अपने मायके चली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।