Tragic Deaths of Two Laborers in Lucknow Accident and Heart Attack दो श्रमिकों की लखनऊ में मौत, शव गांव पहुंचने पर कोहराम, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsTragic Deaths of Two Laborers in Lucknow Accident and Heart Attack

दो श्रमिकों की लखनऊ में मौत, शव गांव पहुंचने पर कोहराम

Bahraich News - तेजवापुर के चुनहा गांव के दो श्रमिकों की लखनऊ में मौत हो गई। रतन लाल लोधी की सड़क दुर्घटना में और ननकऊ वर्मा की हार्ट अटैक से मौत हुई। दोनों का शव शुक्रवार को गांव पहुंचा, जिससे गांव में मातम फैल गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 23 May 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
दो श्रमिकों की लखनऊ में मौत, शव गांव पहुंचने पर कोहराम

तेजवापुर। बौंडी थाना क्षेत्र के चुनहा गांव के दो श्रमिकों की लखनऊ में मौत से मातम पसर गया। एक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई तो दूसरे को हार्ट अटैक पड़ गया। दोनों का शव शुक्रवार को गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। दोनों का अंतिम संस्कार किया गया है। रतन लाल लोधी (35) पुत्र ओमप्रकाश व ननकऊ वर्मा (28) पुत्र देशराज दोनों लोग लखनऊ में अलग - अलग जगह दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे। जहां पर गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे रतन लाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तो, दूसरी तरफ गुरुवार शाम को गांव निवासी ननकऊ की भी लखनऊ में अचानक ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह दोनों श्रमिकों के शव एक साथ गांव पहुंचे तो गांव वाले सदमे में हो गए। साथी मजदूर रक्षा राम पुत्र उदयराज ने बताया कि हम सभी लोग खाना, खाकर एक साथ छत पर सो रहे थे, कि बुधवार की मध्य रात्रि लगभग एक बजे लखनऊ में अचानक तेज आंधी के साथ बरसात होने लगी तो सभी लोग नीचे आकर कमरे में सो गए। सुबह लगभग पांच बजे रतन को लघु शंका लगी और ओ कमरे से बाहर रोड पर चला गया तभी किसी अज्ञात वाहन ने आकर रतन को टक्कर मार दिया और रतन रोड पर गिरकर घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रतन की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।