फोन को फुल चार्ज करना है बड़ी गलती, ज्यादातर लोगों को नहीं पता ये जरूरी बात
स्मार्टफोन को बार-बार 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज करना सही आदतों में से नहीं है। कई यूजर्स को इसके पीछे की वजह नहीं पता होती और वे अपना फोन गलत तरीके से चार्ज करते हैं।

स्मार्टफोन के बिना अब काम नहीं चलता और ज्यादातर यूजर्स पूरे दिन अपने फोन में लगे रहते हैं। यही वजह है कि हमारी जिंदगी के जरूरी कामों में अब फोन चार्ज करना भी शामिल हो गया है। हालांकि, बहुत से लोग फोन चार्ज करने को लेकर एक सामान्य गलती करते हैं कि वे अपने फोन को हर बार 100 प्रतिशत तक चार्ज करते हैं। यह आदत ना केवल फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती है, बल्कि उसकी लाइफ भी कम कर सकती है।
बैटरी टेक्नोलॉजी, खासकर लिथियम-आयन बैटरियां, इस तरह से डिजाइन की गई हैं कि वे सबसे अच्छी स्थिति में तभी बनी रहती हैं जब चार्जिंग का लेवल 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत के बीच बना रहे। जब हम बैटरी को बार-बार 100 प्रतिशत तक चार्ज करते हैं, तो वह एक्सट्रा प्रेशर झेलती है जिससे उसकी क्षमता और लाइफ धीरे-धीरे घटने लगती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
डिस्चार्ज होने के बाद चार्जिंग बेहतर नहीं
फोन को हर बार पूरी तरह डिस्चार्ज होने देना और फिर फुल चार्ज करना भी एक पुराना तरीका है और कइयों को लगता है कि इससे बैटरी बेस्ट परफॉर्मेंस देगी। हालांकि यह तरीका आज की बैटरी टेक्नोलॉजी पर लागू नहीं होता। लेटेस्ट बैटरीज को बार-बार फुल चार्ज और डिस्चार्ज करने की जरूरत नहीं होती, बल्कि ऐसा करना बैटरी की परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकता है।
अगर आप अपने फोन की बैटरी को लंबे समय तक टिकाऊ और स्वस्थ बनाए रखना चाहते हैं, तो कुछ सरल उपाय अपनाएं। जब बैटरी 20 प्रतिशत के करीब पहुंच जाए, तभी चार्ज लगाएं और 80 से 85 प्रतिशत तक पहुंचने पर चार्जर हटा लें। रातभर चार्जिंग से भी बचें, क्योंकि इससे फोन लम्बे समय तक फुल चार्ज अवस्था में रहता है, जो बैटरी की सेहत के लिए अच्छा नहीं है।
यूज करें ऑप्टिमाइज्ड चार्जिंग जैसे फीचर्स
कई स्मार्टफोन अब ऐसे फीचर्स दे रहे हैं जो बैटरी को सेफ रखने में मदद करते हैं, जैसे कि ऑप्टिमाइज्ड चार्जिंग। ये फीचर्स बैटरी को धीरे-धीरे चार्ज करते हैं और जरूरत के हिसाब से ही 100 प्रतिशत तक ले जाते हैं। कई फोन्स में यूजर्स खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें बैटरी को कितने प्रतिशत तक चार्ज करना है। इनका फीचर का इस्तेमाल भी एक अच्छा ऑप्शन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।