Jio का नया धमाका: गेमिंग लवर्स के लिए लॉन्च किए 5 नए प्लान सिर्फ ₹48 से शुरू है कीमत Big news for gaming lovers Reliance Jio Launched 5 New Gaming Prepaid Plans Starting at just 48 rupees check details now, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big news for gaming lovers Reliance Jio Launched 5 New Gaming Prepaid Plans Starting at just 48 rupees check details now

Jio का नया धमाका: गेमिंग लवर्स के लिए लॉन्च किए 5 नए प्लान सिर्फ ₹48 से शुरू है कीमत

रिलायंस जियो ने गेमिंग लवर्स के लिए 5 स्पेशल लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स के साथ कंपनी JioGames Cloud की मुफ्त सदस्यता ऑफर कर रही है, जिससे आप जितने चाहे उतने गेम खेल पाएं। इन प्लान्स की कीमत 48 रुपये से शुरू होती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
Jio का नया धमाका: गेमिंग लवर्स के लिए लॉन्च किए 5 नए प्लान सिर्फ ₹48 से शुरू है कीमत

Jio Launched New Gaming Plans: रिलायंस जियो ने गेमिंग और डेटा के शौकीनों के लिए पांच नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं, जो JioGames Cloud की मुफ्त सदस्यता के साथ आते हैं। ये प्लान्स 48 रुपये से शुरू होकर 545 रुपये तक के हैं. इन प्लान्स को स्पेशली प्रीपेड यूजर्स के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। JioGames Cloud, जियो की क्लाउड गेमिंग सेवा, यूजर्स को बिना गेम डाउनलोड किए स्मार्टफोन, पीसी, और जियो सेट-टॉप बॉक्स पर प्रीमियम गेम्स खेलने की सुविधा देती है। ये प्लान्स जियो की तेज 5G और फाइबर सेवाओं के साथ भारत के बढ़ते क्लाउड गेमिंग मार्केट को लक्षित करते हैं। पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स को अभी यह लाभ नहीं मिलेगा। आइए आपको डिटेल में बताते हैं जियो के नए गेमिंग प्लान्स के बारे में:

Jio का 48 रुपये का प्लान

जियो का 48 रुपये प्रीपेड प्लान 3 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह 10MB डेटा और 3 दिन के लिए JioGames Cloud की मुफ्त सदस्यता प्रदान करता है। यह एक डेटा वाउचर है, जिसके लिए एक बेस प्रीपेड प्लान एक्टिव होना जरूरी है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो कम समय के लिए क्लाउड गेमिंग आजमाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:धांसू प्लान: ₹897 में पूरे 6 महीने के एक्टिव रहेगा SIM, मिलेगी Unlimited कॉल्स

Jio का 98 रुपये का प्लान

98 रुपये का प्रीपेड प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 10MB डेटा और 7 दिन के लिए JioGames Cloud की मुफ्त सदस्यता शामिल है। यह भी एक डेटा वाउचर है, जिसके लिए बेस प्रीपेड प्लान की आवश्यकता होती है। यह प्लान थोड़े लंबे समय तक गेमिंग का आनंद लेने वालों के लिए उपयुक्त है।

Jio का 298 रुपये का प्लान

जियो के 298 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी प्रदान की जाती है। यह प्लान 3GB डेटा और 28 दिन के लिए JioGames Cloud की मुफ्त सदस्यता दे साथ आता है। यह एक डेटा वाउचर है, जिसके लिए बेस प्रीपेड प्लान एक्टिव होना चाहिए। यह प्लान उन गेमर्स के लिए है जो लंबी अवधि के लिए किफायती गेमिंग ऑप्शन चाहते हैं।

Jio का 495 रुपये का प्लान

जियो के 495 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 1.5GB डेली डेटा, 5GB अतिरिक्त डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और प्रतिदिन 100 SMS शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 28 दिन के लिए JioGames Cloud, JioHotstar Mobile सदस्यता (JioUnlimited ऑफर के तहत), FanCode सदस्यता, JioTV, और JioAICloud का लाभ मिलता है। यह प्लान गेमिंग और मनोरंजन के लिए एक बेस्ट पैकेज है।

ये भी पढ़ें:Vi का धमाका ऑफर: अब 1 प्लान से चलेंगे 8 SIM, पूरे परिवार को मिलेगा अनलिमिटेड कॉल

Jio का 545 रुपये का प्लान

जियो का यह शानदार प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह 2GB डेली डेटा, 5GB बोनस डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS, और अनलिमिटेड 5G डेटा प्रदान करता है। इसके साथ 28 दिन के लिए JioGames Cloud, JioHotstar Mobile, FanCode, JioTV, और JioAICloud की मुफ्त सदस्यता मिलती है। यह प्लान गेमिंग, स्ट्रीमिंग, और हाई-स्पीड डेटा के लिए प्रीमियम ऑप्शन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।