Vi का धमाका ऑफर: अब 1 प्लान से चलेंगे 8 SIM, पूरे परिवार को मिलेगा अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा Good news for Vodafone Idea users allows 8 add on members to family plans get unlimited calls and data at 299 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Vodafone Idea users allows 8 add on members to family plans get unlimited calls and data at 299 rupees

Vi का धमाका ऑफर: अब 1 प्लान से चलेंगे 8 SIM, पूरे परिवार को मिलेगा अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा

Vi (Vodafone Idea) ने अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। अब ग्राहक सिर्फ 299 रुपये के हिसाब से 8 अतिरिक्त लोगों को जोड़ सकते हैं। जानें पूरा प्रोसेस और फायदे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
Vi का धमाका ऑफर: अब 1 प्लान से चलेंगे 8 SIM, पूरे परिवार को मिलेगा अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा

Vodafone Idea (Vi) ने अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान्स में एक नया एड-ऑन फीचर लॉन्च किया है, जिससे ग्राहक अब अपने मौजूदा फैमिली प्लान में 299 रुपये प्रति सदस्य के हिसाब से 8 अतिरिक्त सदस्य जोड़ सकते हैं। इससे पहले Vi के फैमिली प्लान्स में अधिकतम 5 लोग शामिल हो सकते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 9 तक पहुंच गई है 1 प्राइमरी और 8 सेकेंडरी मेंबर।

क्या है नया Vi एड-ऑन फीचर?

Vi के नए ऐलान के मुताबिक, मौजूदा फैमिली पोस्टपेड ग्राहकों को अब अपने प्लान को अपग्रेड किए बिना ही और भी ज्यादा सदस्यों को जोड़ने की सुविधा मिलेगी। ये फीचर ग्राहकों को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और वैल्यू देता है। Vi यूजर्स को अब फैमिली प्लान में मिलेंगे ये फायदे:

- 299 रुपये प्रति माह में प्रति अतिरिक्त सदस्य

- हर सदस्य को मिलेगा 40GB हाई-स्पीड डेटा

- वॉयस कॉलिंग, SMS और OTT जैसे फ़ायदे

- Vi App से आसानी से जोड़ें नए मेंबर्स

ये भी पढ़ें:₹9000 सस्ता हुआ Oppo का वाटरप्रूफ फोन, वॉशिंग मशीन में धुलने पर नहीं होगा खराब!

कौन-कौन से प्लान में मिल रहा ये फायदा?

Vi के फैमिली पोस्टपेड प्लान्स इस बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं, इस प्लान की शुरुआत 701 रुपये से होती है। इस बेसिक प्लान में पहले से ही एक प्राइमरी और एक सेकेंडरी सदस्य शामिल होते हैं। अब इस प्लान में ग्राहक 7 और लोगों को जोड़ सकते हैं, जिससे कुल 9 लोग एक ही अकाउंट से जुड़े रह सकते हैं।

इसके अलावा Vi के पास दो और फैमिली प्लान्स हैं जिनकी कीमत 1201 रुपये और 1401 रुपये हैं। इन प्लान्स में प्रीमियम बेनिफिट्स भी मिलते हैं जैसे: Swiggy One मेंबरशिप, EazyDiner सब्सक्रिप्शन, अधिक डेटा और OTT ऐप्स की एक्सेस।

कैसे करें नए सदस्यों को जोड़ने का प्रोसेस?

ग्राहक अपने Vi फैमिली पोस्टपेड अकाउंट में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए सीधे Vi App का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप के जरिए मेंबर जोड़ना, डेटा इस्तेमाल मॉनिटर करना और प्लान को मैनेज करना बेहद आसान हो गया है।

ये भी पढ़ें:₹200 से कम में सब फ्री! Jio, Airtel, Vi के धमाकेदार प्रीपेड प्लान्स की पूरी List

Vi का दावा 299 रुपये में दे रहा सबसे किफायती फैमिली कनेक्शन

Vi का कहना है कि यह एड-ऑन फीचर बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती फैमिली मोबाइल कनेक्शन में से एक है। इसमें यूजर्स को 299 रुपये में न केवल एक्स्ट्रा डेटा और कॉलिंग का फायदा मिलता है, बल्कि पूरी फैमिली को एक ही प्लान में कवर करने की सुविधा भी मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।