FREE में मिल जाएगा Nothing Phone (3), कंपनी लाई ऑफर, बस करना होगा यह काम get chance to win nothing phone 3 for free company announced giveaway, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get chance to win nothing phone 3 for free company announced giveaway

FREE में मिल जाएगा Nothing Phone (3), कंपनी लाई ऑफर, बस करना होगा यह काम

Nothing अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone (3) को जुलाई में लॉन्च करने के लिए तैयार है। आप इसे FREE में अपना बना सकते हैं। दरअसल, नथिंग अपने फैन्स को फोन (3) मुफ्त में जीतने का मौका दे रहा है। चलिए बताते हैं कैसे मुफ्त में मिल सकता है यह फोन...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on

Nothing अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone (3) को जुलाई में लॉन्च करने के लिए तैयार है। सीईओ कार्ल पेई के अनुसार फोन (3) कंपनी का पहला ट्रू फ्लैगशिप होगा। नथिंग के इस फोन के प्रीमियम डिजाइन, पावरफुल चिपसेट और ढेर सारे AI फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है। अगर आप भी इसे खरीदने के लिए इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप इसे FREE में अपना बना सकते हैं। दरअसल, नथिंग अपने फैन्स को फोन (3) मुफ्त में जीतने का मौका दे रहा है। चलिए बताते हैं कैसे मुफ्त में मिल सकता है यह फोन...

FREE में मिल जाएगा Nothing Phone (3), कंपनी लाई ऑफर, बस करना होगा यह काम

क्रिएट योर फोन (3) गिवअवे

लॉन्च से पहले, नथिंग के ऑफिशियल कम्युनिटी प्लेटफॉर्म ने "क्रिएट योर फोन (3)" नाम के एक क्रिएटिव गिवअवे की घोषणा की है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नथिंग ने अपने फैन्स को कल्पना करने और डिजाइन करने के लिए इनवाइट किया है कि उन्हें क्या लगता है कि नथिंग फोन (3) कैसा दिखना चाहिए। एक बार जब गिवअवे समाप्त हो जाता है, तो नथिंग सबसे क्रिएटिव और ओरिजनल कॉन्सेप्ट को एक मुफ्त फोन (3) से पुरस्कृत करेगा।

गिवअवे में भाग लेने का प्रोसेस

इस गिवअवे में भाग लेने के लिए, अपने फोन (3) के कॉन्सेप्ट को कम्युनिटी थ्रेड में पोस्ट करें जिसका टाइटल है 'क्रिएट योर फोन (3) – गिवअवे पोस्ट'।

नथिंग ने कहा कि प्रतिभागी अपना कॉन्सेप्ट बनाने के लिए किसी भी माध्यम का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि डिजिटल आर्ट, 3D रेंडर, हाथ से तैयार किए गए स्कैच या फिर AI-जनरेटेड डिजाइन। हालांकि, डिजाइन में यह रिफ्लेक्ट होना चाहिए यूजर क्या सोचते हैं कि फोन (3) कैसा हो सकता है या होना चाहिए।

कॉन्सेप्ट फोटो पोस्ट करने के बाद, प्रतिभागियों को अपनी एंट्री कंफर्म करने के लिए ऑफिशियल गिवअवे पोस्ट को लाइक करना होगा। सबमिशन की लास्ट डेट सोमवार, 30 जून को शाम 6 बजे BST, यानी भारतीय समयानुसार 10:30 PM है। ध्यान दें कि सिलेक्शन की प्रोसेस रेंडम होगी, और प्रतियोगिता में गिवअवे में भाग लेने से पहले, सारी टर्म एंड कंडीशन पढ़ लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें:गलती से भी मत खरीदना यह iPhone और iPad, खराब हुए तो नहीं मिलेगी सर्विस
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

नथिंग फोन (3) में क्या खास (संभावित)

नथिंग के नए-जनरेशन के फ्लैगशिप से क्या उम्मीद की जाए, इस बारे में कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि फोन (3) क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 या यहां तक कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 से लैस हो सकता है। जुलाई 2023 में लॉन्च हुए फोन (2) में इस्तेमाल किए गए स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 की तुलना में यह एक बड़ा परफॉर्मेंस अपग्रेड हो सकता है।

लीक से यह भी पता चलता है कि फोन (3) में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच 1.5K LTPO एमोलेड डिस्प्ले होगा। पीछे की तरफ, एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है - जो नथिंग के फोन में पहली बार देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए, फ्रंट में 32-मेगापिक्सल या 50-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

फोन में 50W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है। डिजाइन की बात करें तो फोन में मशीन लर्निंग पर काम करने वाला ग्लिफ इंटरफेस कस्टमाइजेशन देखने को मिल सकता है। अफवाह यह भी है कि पीछे की तरफ एक नए डॉट मैट्रिक्स ग्लिफ मिल सकता है।

इतनी हो सकती है नथिंग फोन (3) की कीमत

नथिंग ने हिंट दिया है कि ग्लोबल मार्केट में फोन की कीमत 800 यूरो के आसपास होगी, जो कि लगभग 90,500 रुपये के बराबर है। हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाली कीमत अधिक प्रतिस्पर्धी हो सकती है और बेस वेरिएंट के लिए 55,000 रुपये से 65,000 रुपये के बीच हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।