शाओमी लाया दो धाकड़ स्मार्टफोन, कैमरा, रैम और बैटरी सब दमदार, इतनी है कीमत xiaomi 15s pro and xiaomi civi 5 pro launched check price and features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 15s pro and xiaomi civi 5 pro launched check price and features

शाओमी लाया दो धाकड़ स्मार्टफोन, कैमरा, रैम और बैटरी सब दमदार, इतनी है कीमत

Xiaomi Civi 5 Pro Launched: शाओमी ने अपनी सिवी लाइनअप का नया स्मार्टफोन Xiaomi Civi 5 Pro आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इवेंट में कंपनी ने Xiaomi 15S Pro को भी लॉन्च किया है। चलिए जानते हैं इन फोन की कीमत और खासियत के बारे में...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on

Xiaomi Civi 5 Pro Launched: शाओमी ने अपनी सिवी लाइनअप का नया स्मार्टफोन Xiaomi Civi 5 Pro आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अपने घरेलू बाजार यानी चीन में उतारा है। फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट के साथ आता है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसी फोन को भारत में Xiaomi 15 Civi के नाम से लॉन्च करेगी। इवेंट में कंपनी ने Xiaomi 15S Pro को भी लॉन्च किया है। चलिए जानते हैं इन फोन की कीमत और खासियत के बारे में...

शाओमी लाया दो धाकड़ स्मार्टफोन, कैमरा, रैम और बैटरी सब दमदार, इतनी है कीमत

Xiaomi Civi 5 Pro की खासियत

xiaomi 15s pro, xiaomi civi 5 pro

नए शाओमी सिवी 5 प्रो स्मार्टफोन में 6.55 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले पैनल है, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K है और इसमें सेल्फी कैमरे के लिए पिल शेप कटआउट दिया गया है। स्क्रीन में 3200 निट्स तक ब्राइटनेस, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 16GB तक LPPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन शाओमी हाइपरओएस पर चलता है।

फोन के बैक पैनल पर गोल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैमरे लगे हैं। फोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर है जिसमें Summilux लेंस और OIS का सपोर्ट मिलता है। साथ में 2x ऑप्टिकल जूम (सैमसंग JN5 सेंसर) के साथ 50 मेगापिक्सेल का फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। सेल्फी के लिए, फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सेल का लेंस है। कंपनी ने इसे "सुपर-ट्रांसपेरेंट नैनो-प्रिज्म" बताया है, जो पिछले मॉडल की तुलना में फोटोसेंसिटिविटी को 25% तक बेहतर बनाता है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

फोन में 6000mAh बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इतने बड़ी बैटरी होने के बाद भी फोन की मोटाई केवल 7.45 एमएम है और इसका वजन 184 ग्राम है। फोन में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में डुअल स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, वाई-फाई 7 सपोर्ट, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर शामिल है।

इतनी है कीमत

रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन कॉन्फिगरेशन में उतारा गया है। चीन में इसके बेस 12+256GB वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 35,800 रुपये) है। इसके 12+512GB वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (करीब 39,300 रुपये) और टॉप-एंड 16+512GB वेरिएंट की कीमत 3,599 युआन (करीब 43,000 रुपये) है। यह फोन नेबुला पर्पल, सकुरा पिंक, ब्लैक और व्हाइट रंग के अलावा लिमिटेड 'आइस्ड अमेरिकन' एडिशन में उपलब्ध है।

Xiaomi 15S Pro की कीमत और खासियत

xiaomi 15s pro, xiaomi civi 5 pro

Xiaomi 15S Pro Launched: यह शाओमी का फ्लैगशिप फोन है। इसमें 6.73 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 3200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, HDR10+ और डोल्बी विजन सपोर्ट के साथ सेरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन 2.0 मिलता है। फोन शाओमी के सेल्फ-डेवलप XRING 01 3nm प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB LPPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

फोटोग्राफी के लिए, फोन में में 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी के लिए, 32 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है। फोन से 8K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। फोन में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6100mAh बैटरी है।

Xiaomi 15S Pro ड्रैगन स्केल फाइबर वर्जन और फार स्काई ब्लू कलर में आता है और इसकी कीमत 16GB+512GB वेरिएंट के लिए 5499 युआन (करीब 65,610 रुपये) है और टॉप-एंड 16GB+1TB वेरिएंट के लिए 5999 युआन (करीब 71,580 रुपये) है। फोन चीन में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।