अवैध तरीके से पैथोलॉजी लैब चलाने वाले संचालक पर एफआईआर
Amroha News - रजबपुर। अवैध तरीके से पैथोलॉजी लैब का संचालन करने के मामले में पुलिस ने नोडल अधिकारी की तहरीर पर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इंडियन मेडिकल एक्ट

अवैध तरीके से पैथोलॉजी लैब का संचालन करने के मामले में पुलिस ने नोडल अधिकारी की तहरीर पर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इंडियन मेडिकल एक्ट व राष्ट्रीय चिकित्सा अधिनियम की धाराओं में की गई कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। बीती 14 मई को नोडल अधिकारी क्वैक्स डा.शरद कुमार ने शिकायत मिलने पर अतरासी में हाईवे पर स्थित मन्नत पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया था। लैब का संचालन क्षेत्र के गांव शकरपुर निवासी शाहने आलम द्वारा किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान न तो लैब में चिकित्सकीय उपकरण मिले थे और न ही वहां पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।
मौके पर मौजूद संचालक शाहने आलम लैब के रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्रमाण व अन्य दस्तावेज नहीं दिखा पाया था लिहाजा नोडल अधिकारी ने लैब में सील लगा दी थी। संचालक शाहने आलम को जवाब देने को नोटिस जारी किया था लेकिन मियाद पूरी होने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। सीएमओ डा.एसपी सिंह ने मामले में नोडल अधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया था। सीओ अरुण कुमार सिंह ने मामले में आरोपी लैब संचालक शाहने आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।