क्यूट बेबी कांटेस्ट में 200 रुपये जितवाकर गृहिणी से ठग लिए 3.28 लाख
Aligarh News - अलीगढ़ के केला नगर निवासी एक महिला को साइबर ठगों ने 200 रुपये जीतने के बाद ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़कर ठगी की। महिला ने अपने पति के खाते से कई बार पैसे ट्रांसफर किए, कुल मिलाकर 3.28 लाख रुपये खो दिए।...

- क्वार्सी क्षेत्र के केला नगर निवासी महिला के साथ हुई नए तरीके की साइबर ठगी - पुरस्कार देने के बाद ट्रेडिंग के ग्रुप से जोड़ा और प्रॉफिट लालच देकर की ठगी - इंजीनियर की पत्नी ने कई बार में ट्रांसफर किए रुपये, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू अलीगढ, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने लोगों को झांसे में लेने का एक और अनोखा तरीका अपनाया है। इसके तहत क्वार्सी क्षेत्र की एक गृहिणी को शातिरों ने पहले क्यूट बेबी कांटेस्ट में 200 रुपये जितवा दिए। फिर ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़कर तीन लाख 28 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केला नगर निवासी महिला के पति निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 13 मई को फेसबुक पर स्वीट ट्रेंस पेज के माध्यम से मैसेंजर पर बेबी शू्ट करने के लिए मैसेज मिला था। वहां उनका यूपीआई नंबर मांगा गया और 200 रुपये का पुरस्कार दिया गया। इससे उन पर भरोसा हो गया। इसके बाद शातिरों ने एक टेलीग्राम लिंक भेजा, जिससे जुड़ने पर ट्रेडिंग करने के लिए कहा गया। बताया कि अगर 2000 रुपये निवेश करोगे तो 2800 रुपये मिलेंगे। इस पर विश्वास करते महिला ने उनके द्वारा बताई गई यूपीआई आईडी पर उसी दिन 10 हजार, 49 हजार व 25 हजार रुपये अपने पति आदिल रशिद के खाते से भेज दिए। रुपये मांगने पर शातिरों ने और रुपयों की मांग कर दी। फिर महिला ने अपने भाई के खाते से 26 हजार व 12 हजार रुपये भेजे। इसके बावजूद वे रुपयों की मांग करते रहे। बाद में महिला ने 28 हजार व 25 हजार रुपये और भेज दिए। अगले दिन 14 मई को पति के खाते से 55 हजार, 10 हजार, 50 हजार, 38 हजार रुपये भेजे। जब कई बार कहने पर भी रुपये नहीं मिले तो ठगी का एहसास हुआ। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है। उनके बारे में जांच की जा रही है। जागरूकता से होगा बचाव इंस्पेक्टर ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है। उनका कहना है कि फेसबुक-इंस्टाग्राम या अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स शॉपिंग के लिए नहीं होती है। यहां कोई एड दिखता तो उसे सत्यापित जरूर कर लें। इसके अलावा अगर किसी लिंक के माध्यम से कहीं जुड़ रहे हैं तो सावधानी बरतें। किसी के द्वारा दिए गए लालच में न फंसे। ये जान लें कि घर बैठे कोई कमाई नहीं होती है। जागरूकता से ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।