horoscope budh shani to be retrograde in July these zodiac signs will get the support of luck जुलाई में दो ग्रह होने वाले हैं वक्री, इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़horoscope budh shani to be retrograde in July these zodiac signs will get the support of luck

जुलाई में दो ग्रह होने वाले हैं वक्री, इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

2025 में जुलाई में दो बड़े ग्रह वक्री होने वाले हैं। इनमें बुध और शनि ग्रह शामिल है। दोनों के वक्री होने से ग्रहों का समीकरण बिगड़ जाएगा, क्योंकि ये अभी मार्गी हैं अब विपरीत  चाल चलेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
जुलाई में दो ग्रह होने वाले हैं वक्री, इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

2025 में जुलाई में दो बड़े ग्रह वक्री होने वाले हैं। इनमें बुध और शनि ग्रह शामिल है। दोनों के वक्री होने से ग्रहों का समीकरण बिगड़ जाएगा, क्योंकि ये अभी मार्गी हैं अब विपरीत स्थिति से चाल चलेंगे। बुध ग्रह 17 जुलाई को वक्री होगा। यह व्रकी अवस्था में 11 अगस्त तक रहेगा,इसके बाद वापस सीधी चाल में आ जाएगा। शनि देव 13 जुलाई 2025 को सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर मीन राशि में वक्री होंगे और फिर इसके बाद ये वक्री अवस्था में 28 नवंबर तक रहेंगे। इसके बाद ये 26 मिनट पर मार्गी हो जाएंगे। इस प्रकार राशियों पर अच्छा और नेगेटिव दोनों प्रभाव होगें। यहां हम आपको ऐसी राशियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें इस परिवर्तन से लाभ और भाग्य का साथ मिलेगा। ये चार राशियां हैं, जिन्हें प्रोफेशनल लाइफ, आर्थिक और हेल्थ में अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे।

वृषभ राशि वालों के लिए इन ग्रहों का वक्री होना जुलाई में शुभ रहेगा। भाग्य आपका साथ देगा और इससे आपके कई काम बनेंगे। बिजनेस में भी लाभ होगा। आर्थिक लाइफ अच्छी रहेगी।

धनु राशि वालों के लिए नौकरी में अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। आपका भाग्य साथ देगा और आपको प्रमोशन और नई जिम्मेदारियां मिलेंगे। यह समय जीवन में खुशहाली लाएगा।

मकर राशि वालों के लिए यह समय जमीन जायदाद खरीदने में शुभ लाभ देगा। भाग्य आपका साथ देगा और अच्छा सौदा आपको मिलेगा। इसके अलावा आपकी वाणी से भी आपके काम बनेंगे। कुल मिलाकर अच्छा समय है।

मीन राशि वालों के लिए यह समय बैलेंस करने का समय है, इसलिए लाइफ में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए आपको कोशिश करनी होगी, इससे आपकी हेल्थ भी अच्छी होगी।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!