ग्राम प्रधानों से संवाद कर समस्याओं पर किया मंथन
Moradabad News - कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने ग्राम प्रधानों से संवाद कर जल जीवन मिशन और गांवों के विकास पर चर्चा की। उन्होंने पानी की टंकी, पाइप लाइन की गुणवत्ता, श्मशान घाटों के निर्माण और सड़कें सुधारने का...

कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कुंदरकी विकास खंड सभागार में ग्राम प्रधानों से संवाद कर ग्राम की समस्याओं पर चर्चा की। विधायक ठाकुर रविवार सिंह ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों में निर्माणाधीन पानी की टंकी और बिछाई जा रही पाइप लाइन की गुणवत्ता और कार्य की प्रगति जानकार संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हमारी सरकार हर घर को नल हेतु संकल्पबद है, जल जीवन मिशन के कार्यों में और तेजी की आवश्यकता है। विधायक ने प्रत्येक गांव में श्मशान घाट की स्थिती जानकर कहा कि प्रत्येक गांव में श्मशान घाट का निर्माण होगा।
2027 से पहले विधानसभा के किसी भी गांव की सड़क टूटी स्थिति में नहीं रहेगी। ग्राम प्रधान भी पूर्ण मनोयोग से गांव के विकास के लिए तत्पर रहें। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पति कुंदरकी गुलाम जिलानी, जिला पंचायतराज अधिकारी बीडीओ अशोक कुमार, रामकिशोर लोधी, मंडल अध्यक्ष महेंद्र सैनी, नीरज चंद्रा, संजय कश्यप, बबलू जाटव, नसीम खान, अरविंद ठाकुर, नसीफुल हसन, नवनीत धारीवाल, रोहित सिंह, संजय दिवाकर, चिराग अली रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।