आनंदनगर में ऊंचा हो रहा प्लेटफार्म, बढ़ाई जा रही लंबाई
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 19 अमृत स्टेशनों का

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 19 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया। अपने महराजगंज जिले का कोई रेलवे स्टेशन इसमें भले ही शामिल नहीं है लेकिन जिले के आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर पिछले एक साल से अधिक समय से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य हो रहे हैं। प्लेटफार्म को ऊंचा करते हुए उसकी लंबाई बढ़ाई जा रही है। हालांकि अभी बहुत काम बाकी है। बीते साल 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुए शिलान्यास के बाद इस महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन के दिन बहुरने शुरू हो गए हैं।
पुराना यात्री शेड तैयार, शेड बढ़ाने का हो रहा है काम अमृत भारत योजना के तहत इस स्टेशन का काम देख रहे आईओडब्लू निर्माण अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस स्टेशन के निर्माण पर 5 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत आएगी। पुनर्निमाण का कार्य शुरू हुए एक वर्ष से ऊपर हो गया है। निर्माण कार्य स्टेशन के पीछे हो रहा है। अब तक पुराना यात्री शेड बन गया है। हालांकि अभी वहां बैठने की व्यवस्था नहीं हो सकी है। प्लेटफार्म ऊंचा किया जा रहा है। साथ ही लम्बाई भी बढ़ाई जा रही है। शेड भी बढ़ाने का काम चल रहा है। टिकट व आरक्षण का कार्य अभी भी पुरानी जगह पर ही है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। काम पूरा होते ही मॉडल बन जाएगा यह स्टेशन रेलवे स्टेशन के निर्माण का काम पूरा होने के बाद आनंदनगर जंक्शन मॉडल रेलवे स्टेशन होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के नक्शे पर इस स्टेशन का नाम सुनहरे अक्षरों में हो जाएगा। इस योजना के तहत हो रहे निर्माण से स्थानीय लोग बहुत खुश हैं। स्टेशन से सटे रहने वाले अशफाकुर्रहमान ने बताया कि स्टेशन काफी पुराना हो गया था। मीटर गेज से ब्राड ग्रेज होने के बाद से ही बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही थी। अमृत भारत योजना में स्टेशन का कायाकल्प शुरू होने से बहुत उम्मीदें बढ़ गई हैं। 1932 में हुआ था इस रेलवे स्टेशन का निर्माण आनंदनगर के इस रेलवे स्टेशन का निर्माण 1932 में ब्रिटिश शासन में हुआ था। उसी समय एशिया के बड़े उद्योगपति सेठ आनन्दराम जयपुरिया ने फरेंदा में गणेश शुगर मिल की स्थापना की थी। इसके आलावा एक इंटर कालेज, एक जूनियर, एक प्राथमिक व एक अस्पताल खुलवाया था। क्षेत्र के विकास मेंं अहम योगदान देने पर ब्रिटिश शासन ने इस स्टेशन का नाम सेठ आनन्दराम जयपुरिया के नाम पर आनन्दनगर रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।