मध्य प्रदेश-एमपी के 41 तीर्थ यात्रियों की बस हाईवे पर पलटी, उत्तराखंड चारधाम यात्रा से दर्शन कर लौट रहे थे वापस
मध्यप्रदेश के 41 यात्री सवार थे। बस पलटने के बाद तीर्थ यात्रियों के बीच मदद के लिए चीख-पुकार निकलने लगी। पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि बस एक्सीडेंट में 27 तीर्थ यात्रियों को सामान्य चोटें आईं हैं।

Chardham Yatra: उत्तराखंड के चारधाम रूट पर हाईवे पर एकबार फिर बस एक्सीडेंट हुआ है। यमुनोत्री धाम में दर्शन कर लौट रहे मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों से भरी बस हाईवे पर पलट गई। बस के हाईवे पर पलटते ही तीर्थ यात्रियों के बीच मदद के लिए चीख-पुकार निकलने लगी। स्थानीय लोगों ने तीर्थ यात्रियों की मदद की और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया।
पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य किया। राहत की बात रही ही बस एक्सीडेंट में किसी भी तीर्थ यात्री की जान नहीं गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार करीब पौने दस बजे एक बस संख्या UK13PA 0085 गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नालूपानी के हेयरपिन बैण्ड पर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई।
बस में मध्यप्रदेश के 41 यात्री सवार थे। बस पलटने के बाद तीर्थ यात्रियों के बीच मदद के लिए चीख-पुकार निकलने लगी। पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि बस एक्सीडेंट में 27 तीर्थ यात्रियों को सामान्य चोटें आईं हैं।
थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 व पुलिस हाइवे पैट्रोल के माध्यम से पीएचसी डुण्डा पहुंचाया गया। मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्री यमुनोत्री से दर्शन कर बस से गंगोत्री की ओर जा रहे थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बस एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर-कंडेक्टर फरार
उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर शुक्रवार सुबह को बस एक्सीडेंट हुआ है। बस पलटने के तुरंत बाद ही बस का ड्राइवर व कंडेक्टर मौके से फरार हो गया है। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो कई टीमों का गठन किया जा चुका है और बस के ड्राइवर और कंडेक्टर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बस पलटने के कारणों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।