स्टेशन पर जाने वाले रास्ते पर गंदा पानी गिरने से परेशानी
Ghazipur News - पतार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ताजपुर डेहमा रेलवे स्टेशन को जाने वाले रास्ते

पतार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ताजपुर डेहमा रेलवे स्टेशन को जाने वाले रास्ते पर घरों का गंदा पानी गिराए जाने से स्टेशन सहित चट्टी पर आने जाने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न करायें जाने के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है। ताजपुर डेहमा रेलवे स्टेशन को जाने वाले रास्ते पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी गिराया जा रहा है। इसके चलते रेलवे स्टेशन सहित चट्टी पर आने जाने वाले लोगों को प्रतिदिन काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दर्जन भर से अधिक गांव के लोग ताजपुर चट्टी होते हुए प्रतिदिन इस मार्ग से रेलवे स्टेशन को आते- जाते हैं।
सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों को करना पड़ता है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते पर इस कदर फैल गया है कि कोई न कोई व्यक्ति आए दिन इस किचड़ में फंस जाता है या फिसल कर गिर पड़ता है। लोगों सहित ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा घरों से निकलने वाले पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न किए जाने के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।