टहल रहे युवक को रौंदते हुए घर में घुसा कैंटर, मौत
Aligarh News - - गभाना थाना क्षेत्र में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर हुआ हादसा, युवक की मौत -हादसे के

गभाना थाना क्षेत्र के दिल्ली-कानपुर हाईवे स्थित गांव बीधा नागर के पास गुरुवार को युवक को रौंदते हुए कैंटर घर में घुस गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। वह मॉर्निंग वॉक पर घूमने निकला था। हादसे के बाद भाग रहे चालक को भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गांव बीधा नागर निवासी टिंकू (24) पुत्र रामप्रकाश किसान था। परिवार में दो भाइयों में सबसे बड़ा था। परिजनों के अनुसार रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह वह घर से मॉर्निंग वॉक पर निकला था। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर पहंुचते ही दिल्ली की ओर से आ रहे कैंटर ने रौंद दिया।
हड़बड़ाहट में अनियंत्रित कैंटर एक घर में जा घुसा। हादसा देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। उधर गंभीर हालत में परिजन टिंकू को मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि कैंटर की चपेट में आकर युवक की मौत हुई थी। कैंटर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।