Waterlogging at Gidhaur Block Office Causes Trouble for Locals मुख्य द्वार पर जलजमाव, दफ्तर आने-जाने में परेशानी, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsWaterlogging at Gidhaur Block Office Causes Trouble for Locals

मुख्य द्वार पर जलजमाव, दफ्तर आने-जाने में परेशानी

गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर बारिश के बाद जलजमाव हो गया है, जिससे आम लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। परिसर में सरकारी कार्यों के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ होती है, लेकिन गंदे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 23 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
मुख्य द्वार पर जलजमाव, दफ्तर आने-जाने में परेशानी

गिद्धौर । निज संवाददाता गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर बारिश के बाद जलजमाव हो गया है। इससे आम लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई हो रही है। परिसर में प्रखंड के आठ पंचायतों से रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण सरकारी कार्यों के लिए पहुंचते हैं। लेकिन मुख्य द्वार पर जमा गंदे पानी से होकर गुजरना उनकी मजबूरी बन गई है। जलजमाव के कारण सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। परिसर में बीआरसी कार्यालय है, जहां शिक्षक प्रशिक्षण और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां होती हैं। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम का कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र भी यहीं है।

यहां आने वाले युवाओं को भी जलजमाव से परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि हर बारिश में यही स्थिति बनती है। इससे सरकारी कामों में रुकावट आती है और आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है। अब देखना है कि प्रशासन कब तक इस समस्या का स्थायी समाधान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।