Indian Railways Initiates Mission for 3000 Million Ton Cargo Goal by 2027 पूर्व मध्य रेलवे बनाएगा नए कार्गो टर्मिनल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIndian Railways Initiates Mission for 3000 Million Ton Cargo Goal by 2027

पूर्व मध्य रेलवे बनाएगा नए कार्गो टर्मिनल

भारतीय रेलवे ने 2027 तक 3000 मिलियन टन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नये कार्गो टर्मिनल स्थापित करने की पहल शुरू की है। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे को जमीन चिह्नित करने और लॉजिस्टिक्स मार्केट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व मध्य रेलवे बनाएगा नए कार्गो टर्मिनल

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वर्ष 2027 तक मिशन तीन हजार मिलियन टन के लक्ष्य को पाने के लिए रेलवे ने पहल शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) को नये कार्गो टर्मिनल स्थापित करने का निर्देश दिया है। साथ ही जमीन चिह्नित करने को भी कहा है। इससे पहले लॉजिस्टिक्स मार्केट अध्ययन व कार्गों टर्मिनल स्थापना के लिए परामर्श सेवाओं की नियुक्ति करने का भी निर्देश दिया है। इसकी कवायद भी पूमरे ने शुरू कर दी है। पूमरे की प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलवे को पत्र भेजा है और इसके उद्देश्य से अवगत भी कराया है।

जिले में मुजफ्फरपुर जंक्शन के अलावा नारायणपुर अनंत, कपरपुरा स्टेशन पर भी इसके लिए जगह देखी जा रही है। रेल हिस्सेदारी बढ़ाने को होगी मार्केट पहल : प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के पत्र में कहा गया है कि रेलवे बोर्ड ने 2027 तक मिशन 3000 मिलियन टन पर समिति की रिपोर्ट जारी की है। क्षेत्रीय रेलवे को लक्ष्य पूरा करने के लिए अतिरिक्त सुविधाओं के निर्माण की योजना बनाने के लिए कहा है। नए कार्गो टर्मिनलों की स्थापना, रेल हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए मार्केट पहल और सुझाव के लिए लॉजिस्टिक्स मार्केट सर्वेक्षण के लिए बाहरी परामर्श सेवा अनुबंध को नियुक्त करने को निर्देशित किया है। रेल माल परिवहन रणनीति विकसित करना उद्देश्य : उन्होंने कहा है कि इसका मुख्य उद्देश्य दीर्घकालिक रेल माल परिवहन रणनीति विकसित करना है। साथ ही औद्योगिक, कृषि-औद्योगिक, व्यापार, शुष्क बंदरगाह आधारित क्लस्टरों, संभावित माल ग्राहकों, माल टर्मिनलों सहित बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता को पूरा करना भी उद्देश्य है। बुनियादी सुविधाओं की जानकारी जुटानी होगी : इसके लिए रेलवे भूमि या गैर-रेलवे भूमि को अधिगृहीत करने की आवश्यकता है। उसे ध्यान में रखते हुए भूमि को चिह्नित करनी है। टर्मिनल के लिए संभावित निवेशक, व्यवसाय योजना, गोदाम, सड़क संपर्क, रेलवे लाइनों की संख्या, स्टैकिंग क्षेत्र आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी जानकारी जुटायी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।