Protest Against Privatization of Registration Work in Hathras निजी हाथों में देने का विरोध,धरना प्रदर्शन, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsProtest Against Privatization of Registration Work in Hathras

निजी हाथों में देने का विरोध,धरना प्रदर्शन

Hathras News - फोटो - 88 हाथरस तहसील सदर में धरना देते कातिब रजिस्ट्री कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन, मांग नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगेरजिस्ट्री कार्याल

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 23 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
निजी हाथों में देने का विरोध,धरना प्रदर्शन

फोटो - 88 हाथरस तहसील सदर में धरना देते कातिब रजिस्ट्री कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन, मांग नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे हाथरस। दस्तावेज लेखक संघ, रेवेन्यू बार एसोसिएशन व समस्त स्टाम्प वेंडरों ने गुरुवार सदर तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय के सामने उत्तर प्रदेश शासन के रजिस्ट्रीकरण के काम को निजीकरण करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। सभी ने एकमत से कहा कि अध्यादेश वापस नहीं होने तक हम रजिस्टिकरण के काम नहीं करेंगे। अध्यादेश के विरोध में एडवोकेट मदन मोहन गौड़ ने कहा कि सरकार द्वारा रजिस्ट्री के कार्य को निजी हाथों में सौंपने के संबंध में कहा कि सहायक महानिरीक्षक द्वारा निबंधन द्वारा बताया जा रहा है कि निजीकरण से किसी भी दस्तावेज लेखक, अधिवक्ता और स्टाम्प वेंडर का काम प्रभावित नहीं होगा,लेकिन शासनादेश राज्यपाल द्वारा 2025 को टोन इंडिया लिमिटेड को सिंगल विंडो की व्यवस्था करते हुए ई-रेजिस्ट्रेशन के लिए ई हस्तांतरण प्रदान किये जाने को सभी कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।

रजिस्ट्रेशन विभाग को निजी हाथों में देने पर उत्तर प्रदेश की सभी 351 तहसीलों में काम कर रहे दस्तावेज लेखक, अधिवक्ता व स्टाम्प विक्रेता, दस्तावेज लेखक, अधिवक्ता और स्टाम्प विक्रेता की संख्या छह सौ प्रति व्यक्ति के हिसाब से सहायक व उनके परिवार बेरोजगार होकर भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मदन मोहन गौड ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कातिब राकेश कुमार ने की। धरना प्रदर्शन में प्रमोद गोस्वमी, जमुना प्रसाद शर्मा, अवधेश कुमार, जोधपाल सिंह, प्रदीप अग्निहोत्री, नरेश कुमार आदि अधिवक्ता व मनोज कुमार, विजेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र शर्मा, संजय कुमार निरोत्तम सिंह, राहुल शर्मा, हरिशंकर व स्टाम्प वेंडर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।