अहिल्याबाई जयंती उपलक्ष्य में आज होंगे विभिन्न कार्यक्रम
Hapur News - आयोजन भव्य आरती होगी फोटो नंबर 209 ब्रजघाट, संवाददाता। अहिल्याबाई होल्कर की तीन सौ वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज मुक्ति धाम ब्रजघाट के गंगा तट पर घाटों

ब्रजघाट, संवाददाता। अहिल्याबाई होल्कर की तीन सौ वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज मुक्ति धाम ब्रजघाट के गंगा तट पर घाटों की साफ सफाई और साज सज्जा के साथ ही भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। क्रांतिकारी वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष में भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। जिसके तहत शुक्रवार की संध्या में मोक्ष दायिनी गंगा मैया की भव्य आरती का आयोजन होगा। गंगा मैया के पावन घाट पर साज सज्जा के साथ ही श्रद्धालुओं समेत स्थानीय लोगों को किसी भी स्तर पर गंगा मैया की जलधारा में कोई प्रदूषित सामग्री न डालने का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतिया मुख्य अतिथि और नगर पालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी विशिष्ट अतिथि रहेंगे। जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक भाटी और मंडल अध्यक्ष दीपक गौड़ ने बताया कि वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे गंगा मैया से जुड़े कार्यक्रम में हजारों की भीड़ प्रतिभाग करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।