Upgrade of CHC Hansar and Reopening of Old PHC Hope for Better Healthcare in Santkabirnagar सीएचसी हैंसर को अपग्रेड करने के लिए शासन ने मांगा प्रस्ताव, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsUpgrade of CHC Hansar and Reopening of Old PHC Hope for Better Healthcare in Santkabirnagar

सीएचसी हैंसर को अपग्रेड करने के लिए शासन ने मांगा प्रस्ताव

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 23 May 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
सीएचसी हैंसर को अपग्रेड करने के लिए शासन ने मांगा प्रस्ताव

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के क्षेत्र में स्थिति सीएचसी हैंसर को अपग्रेड करने और हैंसर में स्थिति पीएचसी के पुराने भवन में दुबारा पीएचसी संचालित करने की उम्मीद जग गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष रिन्कू मणि पिछले दिनों इसकी मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा था। उनके पत्र का संज्ञान लेते हुए अनुसचिव उत्तर प्रदेश शासन ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष रिन्कू मणि ने दो मई 2025 को मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर सीएचसी हैंसर को उच्चीकृत करने की मांग की थी।

उन्होंने लिखा था कि सीएचसी हैंसर वार्ड नम्बर छह मलौली में संचालित है। जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर होने के कारण यहां पर प्रतिदिन 450 से 500 मरीज उपचार के लिए आते हैं। अस्पताल में बेड कम होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में इस अस्पताल को जनहित में उच्चीकृत करते हुए 50 बेड का किया जाए। इसके अलावा मदर पीएचसी को पुरानी जगह पर स्थानांतरित करते हुए उसे भी संचालित किया जाए। जिससे लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा मिल सके। नगर पंचायत की ओर से सभी उपकरणों की भी व्यवस्था कराया जाएगा। इस पत्र का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया। 22 मई को अनुसचिव महावीर प्रसाद ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र भेजकर इस पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पत्र में कहा कि सीएचसी को उच्चीकृत करने और मदर पीएचसी को पुराने स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए जांच कराकर उचित कार्रवाई कराते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके। अध्यक्ष प्रतिनिधि और भाजपा नेता नीलमणि ने कहा कि सीएचसी हैंसर में नगर पंचायत की ओर से सभी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इसके उच्चीकृत होने से लोगों को सुविधा मिलने लगेगी। इसके अलावा पीएचसी का संचालन पुराने भवन में होने के साथ ही वहां भी नगर पंचायत जांच के सभी उपकरण उपलब्ध कराएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।