Social Audit Meeting Disrupted District Level Officials Absent Manrega Scheme Verification Issues Arise लगातार नौवीं बार अनुपस्थित डीएम के नामित अधिकारी, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSocial Audit Meeting Disrupted District Level Officials Absent Manrega Scheme Verification Issues Arise

लगातार नौवीं बार अनुपस्थित डीएम के नामित अधिकारी

Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में नामित जिला

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 23 May 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
लगातार नौवीं बार अनुपस्थित डीएम के नामित अधिकारी

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में नामित जिला स्तरीय अधिकारी शुक्रवार को सोशल आडिट की लगातार नौवीं बैठक में भी नदारद रहे। ऐसे में सोशल आडिट टीम के ब्लॉक क्वार्डिनेटर व बीआरपी भी ग्राम्य विकास विभाग के निदेशक (सोशल आडिट) स्तर से निर्गत आडिट कैलेंडर को ताक पर रखकर मनमानी पर उतारू हो गए हैं। कोलाही गाँव की प्रधान सरिता यादव ने बताया कि ब्लाक क्वार्डिनेटर के आग्रह पर बुधवार को ही बैठक में मनरेगा योजना के कार्यों का सत्यापन किया गया है। जबकि बुधवार को स्थलीय निरीक्षण का कैलेंडर जारी किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 42 लाख 84 हजार व्यय कर मजदूरों को रोजगार देने में कोठरां कंतित अव्वल तथा मात्र 52 हजार खर्च कर खम्हरिया दमुआन व कोठरां मिश्रान सात गावों में निचले पायदान पर रहा।

बीआरपी अभय पांडेय ने बताया कि खम्हरिया दमुआन में 281 जाब कार्डधारक हैं। चंद्र कली,निर्मला, मुन्नी देवी ने बताया कि काम के अभाव में बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ रही है। बीआरपी ने बताया कि सेक्रेटरी व तकनीकी सहायक नहीं आए। खम्हरिया कला,किशुनपुर,कोलेपुर में भी आडिट के दौरान मनरेगा तथा आवास योजना का सत्यापन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।