गड़ही की जमीन पर बना था मकान व शौचालय, टीम ने हटाया
Basti News - बस्ती के एसडीएम रश्मि यादव ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कोहड़ा गांव में अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस टीम ने जेसीबी से गड़ही पर बने मकान,...
बस्ती। एसडीएम भानपुर रश्मि यादव ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए राजस्व टीम को कोहड़ा गांव भेजा। यहां पर नायब तहसीलदार कृष्णमोहन यादव के नेतृत्व में पहुंची राजस्व कर्मियों और पुलिस टीम ने गड़ही की जमीन पर अबैध रूप से किए गए कब्जे के लिए बनाए गए मकान, शौचालय व स्नानागार को जेसीबी से हटा दिया और गड़ही की जमीन को खाली करा दिया। एसडीएम ने बताया कि कोहड़ा गांव निवासी शिकायतकर्ता मो. उमर ने हाईकोर्ट प्रयागराज सहित राजस्व न्यायालय में वाद-दायर कर आरोप लगाया था कि गाटा संख्या 671 गड़ही के नाम से दर्ज है। गांव के ही बब्बू ने उस गड़ही को पाटकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया।
यहां पर पक्का मकान बना लिया। उसी में वर्षों से रह रहे हैं। एक धार्मिक कमेटी ने उस जमीन को कब्जा कर उसमें बाउंड्रीवाल कराकर शौचालय व उजूखाना बना लिया। शिकायत को हाईकोर्ट व स्टेट ऑफ यूपी ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए 21 मई को एसडीएम भानपुर को अबैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था। जिसके अनुपालन में गुरुवार की सुबह नायब तहसीलदार के अगुवाई में राजस्व कर्मियों की 17 सदस्यीय टीम गांव पहुंचकर जेसीबी से गड़ही पर बने मकान व अन्य अतिक्रमण को हटा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।