Kalash Shobha Yatra Held for Hanuman Idol Consecration in Suratganj धूमधाम से निकली शोभायात्रा, नाचते गाते पहुंचे भक्त , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsKalash Shobha Yatra Held for Hanuman Idol Consecration in Suratganj

धूमधाम से निकली शोभायात्रा, नाचते गाते पहुंचे भक्त

Barabanki News - सूरतगंज के हेतमापुर के कोड़री गांव में नवनिर्मित मंदिर में श्रीहनुमान जी की प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा के लिए कलश शोभा यात्रा निकाली गई। पीले वस्त्र पहने महिलाएं कलश लेकर चलीं। आचार्य स्वामी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 23 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से निकली शोभायात्रा, नाचते गाते पहुंचे भक्त

सूरतगंज। हेतमापुर के कोड़री गांव में नवनिर्मित मंदिर में श्रीहनुमान जी के प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। पीले वस्त्रों से सुसज्जित महिलाएं सिर पर कलश रखे यात्रा में शामिल हुई। आचार्य स्वामी बालकृष्णाचार्य ने विधि-विधान से पूजन कार्य पूर्ण किया। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत हेतमापुर के कोड़री गांव में नवनिर्मित मंदिर में श्रीहनुमान जी के प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। पीले वस्त्रों से सुसज्जित महिलाएं आकर्षण का केंद्र भी रही। वहीं गाजे-बाजे के संग भक्ति संगीत की ध्वनि पर निकाली गई कलश यात्रा गांव से शुरू होकर, हेतमापुर स्थित सरयू नदी पहुंची।

जहां मौजूद आचार्य गोविंद शुक्ल शास्त्री और आशीष शास्त्री ने पूजन कर कलशों में जल भराया। कलश यात्रा मंदिर पहुंची, जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित कराए गए। उधर सिर पर कलश रख श्रद्धालु जय श्रीराम व हनुमत के जयघोष लगाते हुए नजर आए। भजनों की ध्वनि पर मौजूद महिलाएं व युवतियां थिरकती दिखाई दी। नवनिर्मित मंदिर में दिन भर वेदी पूजन के संग हनुमान जी की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा अनेकों पूजन कार्यक्रम संपन्न हुए। महावीरी ध्वज पूजन और हवन यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके में यजमान राजेश कुमार अवस्थी व रजनी अवस्थी, मनीष कुमार, बसंत मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।