मरीजों का खाना फेंकने के मामले में एजेंसी को शोकॉज
धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों का खाना फेंके जाने की घटना के बाद प्रबंधन ने खाना आपूर्तिकर्ता को स्पष्टीकरण दिया है। अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया ने खाना बर्बाद करने की घटना को गंभीरता से लिया है...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों का खाना फेंके जाने के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने खाना आपूर्तिकर्ता एजेंसी को स्पष्टीकरण किया है। अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि खाने की बर्बादी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एजेंसी को उस कर्मी को चिह्नित करने का भी निर्देश दिया है, जिसने खाना कूड़ेदान में डाला था। बता दें कि बुधवार को काफी मात्रा में अस्पताल के मरीजों के लिए बना खाना कैथलैब के पास कूड़ेदान में फेंके गए। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने गुरुवार के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
लापरवाही : मरीजों का खाना कूड़ेदान में फेंका शीर्षक से प्रकाशित इस खबर पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने खाना आपूर्तिकर्ता एजेंसी को शोकॉज करते हुए ऐसा करनेवाले कर्मी को चिह्नित करने का निर्देश दिया है। अधीक्षक के अनुसार यदि एजेंसी के कर्मी ने खाना फेंका है तो उसे हटाया जाएगा। यदि यह काम अस्पताल के कर्मियों ने किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।