Dengue Cases Surge in Santkabir Nagar Health Department Struggles डेंगू के दो और मरीज मिले, अब संख्या हो गई 11, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDengue Cases Surge in Santkabir Nagar Health Department Struggles

डेंगू के दो और मरीज मिले, अब संख्या हो गई 11

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 23 May 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
डेंगू के दो और मरीज मिले, अब संख्या हो गई 11

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह हालत तब है, जब सभी विभाग मिलकर एक साथ कार्य करते हैं। लैब के जांच रिपोर्ट में जिले में दो पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। चालू वर्ष में यह आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है। इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग परेशान होता नजर आ रहा है। संचारी रोग नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास विभाग के द्वारा सफाई अभियान चलाया जाता है। वहीं शहरी क्षेत्रों में नगरपालिका के द्वारा भी सफाई का विशेष अभियान चलाया जाता है। इस अभियान में शिक्षा, कृषि, बाल विकास, स्वास्थ्य, विकास, पशुपालन विभाग समेत कुल 14 विभाग मिलकर एक साथ अभियान चलाते हैं।

इसके तहत गांव व कस्बा में स्थित नालियों की सफाई, कृषि विभाग के द्वारा चूहों को मारने, पशुपालन विभाग द्वारा सूकर पालकों को जागरूक करने व आबादी से दूर सूकर को रखने की व्यवस्था करने, शिक्षा विभाग के द्वारा छात्रों के माध्यम से परिजनों को सफाई के प्रति जागरूक करने समेत अन्य कार्य किए जाते हैं। वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नालियों में एंटीलार्वा दवाओं का छिड़काव, घरों के ऊपर जमे पानी व टंकियों की सफाई करने समेत अन्य कार्य किये जाते हैं। लेकिन जिले में डेंगू के मरीजों के पॉजिटिव मिलने की रफ्तार कम नहीं हो रही है। आकंड़े की बात करें तो बीते वर्ष 2024 में जनवरी से मई माह तक महज आठ पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी लेकिन वर्ष 2025 में जनवरी माह से अब तक 11 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। गुरुवार को धनघटा तहसील क्षेत्र के नाथनगर व पौली ब्लाक के एक-एक डेंगू के मरीज मिले हैं। ----------------------------- अन्य लोगों की भी हो रही है जांच डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम इन पॉजिटिव मरीजों के घर पर पहुंच रही है। अन्य परिजनों के ब्लड के सैंपल एकत्र कर लैब में जांच करने के लिए भेज दिया है। जानकारी की जा रही है कि अन्य परिजन भी डेंगू से प्रभावित तो नहीं हैं। जिन गांवों में मरीज मिल रहे हैं वहां पर मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।