New DM Gyanendra Singh Aims to Transform Pilibhit into Ideal District जिम्मेदारी और जवाबदेही से कोई नहीं बचेगा : ज्ञानेंद्र सिंह, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNew DM Gyanendra Singh Aims to Transform Pilibhit into Ideal District

जिम्मेदारी और जवाबदेही से कोई नहीं बचेगा : ज्ञानेंद्र सिंह

Pilibhit News - नवागत डीएम ने प्रेस वार्ता में रखीं अपनी प्राथमिकताएंजिम्मेदारी और जवाबदेही से कोई नहीं बचेगा : ज्ञानेंद्र सिंह जिम्मेदारी और जवाबदेही से कोई नहीं बचे

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 23 May 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
जिम्मेदारी और जवाबदेही से कोई नहीं बचेगा : ज्ञानेंद्र सिंह

पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता नवागत डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बुधवार देर रात कार्यभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को साफतौर पर कहा कि जिले को आदर्श जनपद बनाने में सभी विभागों को अपनी उपयोगिता सिद्ध करनी होगी। लापरवाही पर जवाबदेही से कोई बचेगा नहीं। गांधी सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में 56 वर्षीय महोबा निवासी नवागत डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने का पहला काम रहेगा। कान्हा गोशालाओं पर काम करेंगे और छुट्टा गोवंश को संरक्षित कराने पर फोकस किया जाएगा। 2018 मई से 2021 जुलाई तक सहारनपुर में नगरायुक्त, विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष रहे सिंह पूर्व में जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक पद पर रहे हैं।

शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं पर काम करते हुए नगर निकायों में प्राथमिकता से काम और पौधारोपण से लेकर जिले में पर्यटन बढ़ाने व मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने को काम किए जाएंगे। जिले की पृष्ठभूमि और यहां की भौगोलिक स्थितियों का आंकलन कर तेजी से काम किए जाने का दावा किया गया। प्रेस वार्ता में सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।